लखनऊ : केजीएमयू के आउटसोर्सिंग कर्मचारी को दीपावली से पहले बोनस का तोहफा मिलेगा. शुक्रवार को कर्मचारियों के प्रयास के बाद कुलसचिव ने बोनस भुगतान का आदेश जारी कर दिया है. जिसके बाद हजारों कर्मचारियों में खुशी की लहर है.
संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रितेश मल्ल ने बताया कि केजीएमयू में करीब 7000 आउटसोर्सिंग कर्मचारी तैनात हैं. सरकार ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बोनस भुगतान के निर्देश दिए हैं. लंबी जद्दोजहद के बाद कुलसचिव ने बोनस देने का आदेश जारी कर दिया है. इससे कर्मचारियों में खुशी की लहर है. संघ के सदस्य उदय प्रताप, मनोज, सुभाष व उमेश ने बताया कि बोनस को लेकर कई बार चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन से मिलकर मांग की थी. अपर श्रमायुक्त से शिकायत भी की थी, उसके बाद बोनस भुगतान का आदेश कुल सचिव कार्यालय से जारी हुआ. महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्र ने बताया कि एक वर्ष से अधिक सेवा देने वाले कर्मचारी बोनस के पात्र होंगे. प्रत्येक कर्मचारी को एक वर्ष का 6908 रुपये बोनस भुगतान होना है.