जींद: पूरे देशभर में दिवाली की धूम है. इस बीच जींद जिले में बुधवार को धूमधाम से छोटी दीपावली मनाई गई. सुबह से ही बाजारों में खरीदारों की भीड़ लगी रही. दिन चढ़ने के साथ ही बाजार में लोगों की भीड़ भी बढ़ती रही. शायद ही कोई दुकान ऐसा हो जहां ग्राहक न हो. लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी पूरी सख्ती बरती थी. जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए थे.
बाजारों में उमड़ी भीड़:इस बीच जींद में दुकानदारों ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कई तरह की स्कीमें निकाली थी. इस कारण बाजार में आए लोगों ने भी इन स्कीमों का जमकर लाभ उठाया. ऑफर के कारण भी बाजारों में ग्राहकों की भीड़ थी. लोग जमकर सेल वाले दुकान में खरीदारी करते नजर आए. बाजार में वाहन न प्रवेश कर पाएं, इसके लिए जगह-जगह नाके भी लगाए गए थे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:दिवाली पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे. साथ ही आपातकालीन सेवाओं के अलावा दमकल विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर थी. पुलिस कर्मचारी बाजार, शहर के सभी चौराहों पर सुबह से ही तैनात रहे. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए बाजार और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस गश्त को भी बढा दिया गया था. जींद में दिवाली के पहले मेन बाजार, पालिका बाजार, जनता बाजार, तांगा चौक, झांझ गेट के आसपास क्षेत्र में काफी भीड़ देखने को मिली. भीड़ के कारण कई लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा.
जगह-जगह की गई बैरिकेडिंग: बाजार में लोगों की भीड़ और आवाजाही को रोकने के लिए शहर में जगह-जगह नाकाबंदी की गई थी. बाजार के अंदर कोई वाहन प्रवेश न कर सके, इसके लिए शहर थाना के सामने ही रस्सी लगा कर नाकाबंदी की गई थी, ताकि शहर में कानून व्यवस्था के साथ-साथ जाम की स्थिति से न निपटा जा सके. बाजार के सभी मुख्य रास्तों पर जैसे रानी तालाब, फव्वारा चौक, शिव चौक की तरफ से बैरिकेडिंग की गई थी. इसके अलावा झांझ गेट की तरफ, टाउन हॉल की तरफ और रानी तालाब के पास भी बैरिकेडिंग की गई थी. वहीं, उचाना, जुलाना, सफीदों, नरवाना के बाजारों में भी पुलिस तैनात किए गए हैं. ताकि त्यौहार की खुशी में खलल न पड़े.