ETV Bharat / state

हरियाणा की चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और पति दीपक हुड्डा के बीच मारपीट, दर्ज हुई FIR, तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी - SWEETY BOORA DEEPAK HOODA DIVORCE

Sweety Boora Deepak Hooda Divorce: बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति दीपक हुड्डा में मारपीट के बाद तलाक की अर्जी कोर्ट में लगाई गई है.

Sweety Boora Deepak Hooda Divorce
Sweety Boora Deepak Hooda Divorce (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 26, 2025, 12:13 PM IST

Updated : Feb 26, 2025, 4:47 PM IST

हिसार: हरियाणा की चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के बीच वैवाहिक विवाद गहरा गया है. स्वीटी ने पति पर मारपीट और दहेज के लिए फॉर्च्यूनर गाड़ी और एक करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया है, जबकि दीपक ने ससुराल पक्ष पर संपत्ति हड़पने और धोखाधड़ी का इल्जाम लगाया है. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है. स्वीटी ने तलाक और गुजारा भत्ते के लिए कोर्ट में अर्जी दी है.

एक और सेलिब्रिटी का डाइवोर्स! : हरियाणा की बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति पर मारपीट और दहेज की मांग का सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने हिसार पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दीपक ने उनसे फॉर्च्यूनर गाड़ी और एक करोड़ रुपये की मांग की थी. स्वीटी के मुताबिक उन पर खेल छोड़ने के लिए दबाव डाला गया. स्वीटी का कहना है कि पिछले साल अक्टूबर में मारपीट के बाद उन्हें घर से निकाल दिया गया था.

बॉक्सर स्वीटी बूरा के पति पर आरोप: स्वीटी बूरा ने अपने वैवाहिक जीवन को खत्म करने का फैसला लेते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने तलाक और गुजारा भत्ते की मांग करते हुए केस दर्ज किया है, जिसमें 50 लाख रुपये मुआवजे और 1.5 लाख रुपये मासिक खर्च की मांग की गई है. स्वीटी ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी 7 जुलाई 2022 को हुई थी, जिसमें उनके माता-पिता ने करीब एक करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दीपक का व्यवहार बदल गया. स्वीटी ने ये भी कहा कि दीपक ने उनकी बहन से भी गाड़ी की मांग की थी.

दीपक हुड्डा का जवाबी हमला: दूसरी ओर, दीपक हुड्डा ने भी चुप्पी तोड़ते हुए रोहतक पुलिस में शिकायत दर्ज की है. उन्होंने स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने का गंभीर आरोप लगाया. दीपक का दावा है कि उनके ससुर ने ब्याज पर रुपये देने के बहाने उनसे ठगी की और हिसार के सेक्टर 1-4 में एक प्लॉट जालसाजी से उनके और स्वीटी के नाम पर रजिस्टर्ड करवा दिया. उनका कहना है कि वह घर बसाना चाहते थे, लेकिन स्वीटी इसके लिए तैयार नहीं थीं.

पुलिस और कोर्ट की कार्रवाई: हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार ने बताया कि दीपक हुड्डा को कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन वो अभी तक हाजिर नहीं हुए हैं. वहीं, स्वीटी और दीपक, दोनों ने अपनी-अपनी शिकायतें अलग-अलग थानों में दर्ज की हैं. स्वीटी ने सोशल मीडिया से दीपक की तस्वीरें हटा दी हैं, जिससे ये विवाद और सुर्खियों में आ गया है. कोर्ट में ये मामला अब कानूनी जंग का रूप ले चुका है.

स्वीटी और दीपक का परिचय: स्वीटी बूरा हाल ही में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित की गई हैं. दो साल पहले उन्होंने विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था. उनकी मुलाकात दीपक से एक मैराथन के दौरान हुई थी, जहां दीपक मुख्य अतिथि थे. इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और 2022 में शादी हुई. वहीं, दीपक हुड्डा रोहतक के रहने वाले हैं और 2016 में दक्षिण एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. उन्हें 2020 में अर्जुन अवार्ड मिला था. हालांकि, 2024 में महम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले दीपक को हार का सामना करना पड़ा था.

खेल से राजनीति तक का सफर: दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने कैरियर में ऊंचाइयां छुईं, लेकिन निजी जीवन में ये तनाव उनके लिए नई चुनौती बनकर सामने आया है. स्वीटी बूरा हिसार के बरवाला से टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती थीं, लेकिन ऐसा हो न सका. अब ये विवाद न केवल खेल जगत, बल्कि सामाजिक और कानूनी क्षेत्र में भी चर्चा का विषय बन गया है. आने वाले दिनों में कोर्ट का फैसला इस मामले की दिशा तय करेगा.

ये भी पढ़ें- परदेशी दुल्हन से शादी करना हरियाणा के युवक को पड़ा भारी, लड़की वालों ने की मारपीट, 30 हजार कैश भी लूटा - YOUTH ROBBED IN BIHAR

हिसार: हरियाणा की चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के बीच वैवाहिक विवाद गहरा गया है. स्वीटी ने पति पर मारपीट और दहेज के लिए फॉर्च्यूनर गाड़ी और एक करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया है, जबकि दीपक ने ससुराल पक्ष पर संपत्ति हड़पने और धोखाधड़ी का इल्जाम लगाया है. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है. स्वीटी ने तलाक और गुजारा भत्ते के लिए कोर्ट में अर्जी दी है.

एक और सेलिब्रिटी का डाइवोर्स! : हरियाणा की बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति पर मारपीट और दहेज की मांग का सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने हिसार पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दीपक ने उनसे फॉर्च्यूनर गाड़ी और एक करोड़ रुपये की मांग की थी. स्वीटी के मुताबिक उन पर खेल छोड़ने के लिए दबाव डाला गया. स्वीटी का कहना है कि पिछले साल अक्टूबर में मारपीट के बाद उन्हें घर से निकाल दिया गया था.

बॉक्सर स्वीटी बूरा के पति पर आरोप: स्वीटी बूरा ने अपने वैवाहिक जीवन को खत्म करने का फैसला लेते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने तलाक और गुजारा भत्ते की मांग करते हुए केस दर्ज किया है, जिसमें 50 लाख रुपये मुआवजे और 1.5 लाख रुपये मासिक खर्च की मांग की गई है. स्वीटी ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी 7 जुलाई 2022 को हुई थी, जिसमें उनके माता-पिता ने करीब एक करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दीपक का व्यवहार बदल गया. स्वीटी ने ये भी कहा कि दीपक ने उनकी बहन से भी गाड़ी की मांग की थी.

दीपक हुड्डा का जवाबी हमला: दूसरी ओर, दीपक हुड्डा ने भी चुप्पी तोड़ते हुए रोहतक पुलिस में शिकायत दर्ज की है. उन्होंने स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने का गंभीर आरोप लगाया. दीपक का दावा है कि उनके ससुर ने ब्याज पर रुपये देने के बहाने उनसे ठगी की और हिसार के सेक्टर 1-4 में एक प्लॉट जालसाजी से उनके और स्वीटी के नाम पर रजिस्टर्ड करवा दिया. उनका कहना है कि वह घर बसाना चाहते थे, लेकिन स्वीटी इसके लिए तैयार नहीं थीं.

पुलिस और कोर्ट की कार्रवाई: हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार ने बताया कि दीपक हुड्डा को कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन वो अभी तक हाजिर नहीं हुए हैं. वहीं, स्वीटी और दीपक, दोनों ने अपनी-अपनी शिकायतें अलग-अलग थानों में दर्ज की हैं. स्वीटी ने सोशल मीडिया से दीपक की तस्वीरें हटा दी हैं, जिससे ये विवाद और सुर्खियों में आ गया है. कोर्ट में ये मामला अब कानूनी जंग का रूप ले चुका है.

स्वीटी और दीपक का परिचय: स्वीटी बूरा हाल ही में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित की गई हैं. दो साल पहले उन्होंने विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था. उनकी मुलाकात दीपक से एक मैराथन के दौरान हुई थी, जहां दीपक मुख्य अतिथि थे. इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और 2022 में शादी हुई. वहीं, दीपक हुड्डा रोहतक के रहने वाले हैं और 2016 में दक्षिण एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. उन्हें 2020 में अर्जुन अवार्ड मिला था. हालांकि, 2024 में महम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले दीपक को हार का सामना करना पड़ा था.

खेल से राजनीति तक का सफर: दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने कैरियर में ऊंचाइयां छुईं, लेकिन निजी जीवन में ये तनाव उनके लिए नई चुनौती बनकर सामने आया है. स्वीटी बूरा हिसार के बरवाला से टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती थीं, लेकिन ऐसा हो न सका. अब ये विवाद न केवल खेल जगत, बल्कि सामाजिक और कानूनी क्षेत्र में भी चर्चा का विषय बन गया है. आने वाले दिनों में कोर्ट का फैसला इस मामले की दिशा तय करेगा.

ये भी पढ़ें- परदेशी दुल्हन से शादी करना हरियाणा के युवक को पड़ा भारी, लड़की वालों ने की मारपीट, 30 हजार कैश भी लूटा - YOUTH ROBBED IN BIHAR

Last Updated : Feb 26, 2025, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.