हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

धनतेरस आज, एक नजर में जानें शुभ मुहूर्त, पूजा की विधि और क्या खरीदें और क्या न खरीदें - DHANTERAS SHOPPING AUSPICIOUS TIME

आज धनतेरस है.आज शुभ मुहूर्त में ही खरीदारी करें. साथ ही आज सोने-चांदी के साथ इन चीजों को भी खरीदकर जरूर लाएं.

DHANTERAS SHOPPING AUSPICIOUS TIME
धनतेरस आज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 29, 2024, 6:06 AM IST

Updated : Oct 29, 2024, 9:14 AM IST

चंडीगढ़:आज धनतेरस है. आज के दिन धातु की खरीदारी करना बेहद शुभ माना गया है. धनतेरस पर सबसे ज्यादा सोने-चांदी के आभूषण की खरीदी की जाती है. साथ ही लोग बर्तनों की भी खरीदारी करते हैं. आज सुबह से ही ज्वेलर्स की दुकानें खुल गई है. साथ ही बर्तनों के दुकानों में भी सुबह से ही चहल-पहल है. लोग सुबह से ही खरीदारी के लिए निकल पड़ें है. इस दिन ग्रहों और नक्षत्रों के साथ ही शुभ संयोग का खास महत्व होता है. यही कारण है कि लोग ग्रह-नक्षत्र और शुभ संयोग देखकर ही खरीदारी करते हैं. ताकि मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे.

बन रहे कई शुभ संयोग: आज धनतरेसर के मौके पर शुभ संयोग बन रहे हैं. आज सिद्ध योग का संयोग बन रहा है. इस संयोग में सोने-चांदी का सिक्का, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, बर्तन, झाड़ू और वाहन खरीदना शुभ माना जाता है. इसके अलावा पीतल और चांदी के बर्तन भी खरीदे जाते हैं. कांसे का बर्तन खरीदना भी शुभ माना गया है. कई लोग आज के दिन धनिया, नमक, चावल भी खरीदते हैं. मान्यता है कि इन सभी चीजों को धनतेरस वाले दिन खरीदने से मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है.

इस खास मुहूर्त में करें खरीदारी: पंडित श्रद्धानंद मिश्रा के मुताबिक धनतेरस 29 अक्टूबर को सुबह 10:31 से शुरू होगी. इसका समापन अगले दिन दोपहर 1:15 पर होगा. इस दिन पूजा का शुभ-मुहूर्त शाम 6:31 से शुरू होकर रात के 8:31 तक रहेगा. इस हिसाब से 29 अक्टूबर को 10:34 से लेकर रात तक खरीददारी कर सकते हैं.

इस समय करें धनतेरस की पूजा:धनतेरस की पूजा का शुभ मुहूर्त आज शाम 6 बजकर 19 मिनट से लेकर 8 बजकर 15 मिनट तक है. इसी मुहूर्त में भगवान गणेश, धन्वंतरि और मां लक्ष्मी की पूजा करना शुभ फलदाई होगा. धनतेरस की पूजा में पान, सुपारी, दूध, दही और घी का जरूर इस्तेमाल करें. इससे रोग का नाश होता है.

सोने-चांदी के साथ इन चीजों को भी लाएं घर (ETV Bharat)

आज गलती से भी न खरीदें ये चीजें:पंडित श्रद्धानंद मिश्रा के मुताबिक धनतेरस के दिन खरीदारी करने का खास महत्व होता है. हालांकि कुछ चीजें ऐसी होती है, जिसकी खरीदारी इस दिन भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. धनतेरस के दिन लोहा खरीदने से बचना चाहिए. इस दिन स्टील एल्युमीनियम की वस्तु नहीं खरीदनी चाहिए. साथ ही प्लास्टिक की चीजें भी आज न खरीदें. इसके अलावा आज के दिन कांच से बनी वस्तु भी नहीं खरीदनी चाहिए. ऐसे माना जाता है कि इनचीजों को खरीदने से घर में बरकत नहीं होती.

ऐसे करें धनतेरस की पूजा:

  • सबसे पहले सुबह-सुबह स्नान करें.
  • साफ वस्त्र पहनें.
  • पूजा शुरू करने से पहले घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाएं.
  • इसके बाद लक्ष्मी जी के पैरों के निशान बनाएं.
  • इसके बाद शुभ मुहूर्त में भगवान धन्वंतरि, मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा करें.
  • पूजा के समय भगवान के सामने शुद्ध देशी घी का दीया जलाएं.
  • घर के मुख्य द्वार पर भी दीया जरूर जलाएं.
  • इसके बाद कोई मिठाई भगवान को अर्पित करें. ध्यान रहे कि मिठाई दूध से बनी हो.
  • इसके बाद आरती करके भगवान को प्रणाम कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगे.

धनतेरस के दिन यम दीपक जलाने का नियम:

  • यम दीपक धनतेरस के दिन शाम को जलाया जाता है.
  • इसके लिए सबसे पहले मिट्टी का चौमुखा दीप लें.
  • दीपक में चार बत्तियां लगाकर सरसों का तेल भर दें.
  • शाम को प्रदोष काल में इस दीपक को जलाएं.
  • दीपक को घर के बाहर दक्षिण दिशा की ओर रखें.
  • दीपक जलाने के बाद इसे घर में चारों तरफ घुमाएं
  • धनतेरस पर दक्षिण दिशा में यम का दीपक जलाने से यमराज प्रसन्न होते हैं.
  • इससे घर में सुख-शांति और आरोग्य की प्राप्ति होती है.
  • जिस घर में यमदीप जलाया जाता है, उस घर में किसी की अकाल मृत्यु नहीं होती.

ये भी पढ़ें:धनतेरस पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल

ये भी पढ़ें:धनतेरस पर भूलकर भी न खरीदें ये चीजें, वरना रूठ जाएगी मां लक्ष्मी

Last Updated : Oct 29, 2024, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details