जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि दीपावली उत्साह और उमंग का त्योहार है. इस बार की दीपावली का विशेष महत्व है, क्योंकि अयोध्या धाम में 500 वर्षों के बाद 22 जनवरी के ऐतिहासिक दिन पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई और प्रभु रामलला के दिव्य और भव्य मंदिर में विराजने के बाद यह पहली दीपावली है. सीएम बुधवार को जयपुर के छोटी चौपड़ पर चांदपोल बाजार व्यापार मण्डल की ओर से आयोजित सामूहिक लक्ष्मी पूजन समारोह में पहुंचे.
उन्होंने कहा कि गांव, गरीब और किसान की समृद्धि से ही प्रदेश की समृद्धि होती है. यह प्रसन्नता का विषय है कि इस बार प्रदेश में भरपूर बारिश हुई है, जिससे सभी बांध भरे हुए हैं और अच्छी पैदावार से प्रदेश के गांव, गरीब और किसान खुशहाल हैं. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार विकसित भारत-विकसित राजस्थान की दिशा में आगे बढ़ रही है. इसी क्रम में राज्य सरकार 9 से 11 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन करने जा रही है और अभी तक निवेशकों के साथ 18 लाख करोड़ रुपए के निवेश एमओयू किए जा चुके हैं. इससे प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयां मिलेगी और रोजगार के नए अवसरों का सृजन भी होगा. उन्होंने व्यापारी वर्ग से इस निवेश सम्मेलन में भागीदारी निभाने का आह्वान किया.