राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: सीएम भजनलाल लक्ष्मी पूजा में हुए शामिल, स्ट्रीट वेंडर से खरीदे मिट्टी के दीपक, ऑनलाइन किया भुगतान - दीपावली 2024

जयपुर के छोटी चौपड़ में सामूहिक लक्ष्मी पूजन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे.

सामूहिक लक्ष्मी पूजन समारोह में शामिल हुए भजनलाल
सामूहिक लक्ष्मी पूजन समारोह में शामिल हुए भजनलाल (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 31, 2024, 6:59 AM IST

Updated : Oct 31, 2024, 7:42 AM IST

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि दीपावली उत्साह और उमंग का त्योहार है. इस बार की दीपावली का विशेष महत्व है, क्योंकि अयोध्या धाम में 500 वर्षों के बाद 22 जनवरी के ऐतिहासिक दिन पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई और प्रभु रामलला के दिव्य और भव्य मंदिर में विराजने के बाद यह पहली दीपावली है. सीएम बुधवार को जयपुर के छोटी चौपड़ पर चांदपोल बाजार व्यापार मण्डल की ओर से आयोजित सामूहिक लक्ष्मी पूजन समारोह में पहुंचे.

उन्होंने कहा कि गांव, गरीब और किसान की समृद्धि से ही प्रदेश की समृद्धि होती है. यह प्रसन्नता का विषय है कि इस बार प्रदेश में भरपूर बारिश हुई है, जिससे सभी बांध भरे हुए हैं और अच्छी पैदावार से प्रदेश के गांव, गरीब और किसान खुशहाल हैं. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार विकसित भारत-विकसित राजस्थान की दिशा में आगे बढ़ रही है. इसी क्रम में राज्य सरकार 9 से 11 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन करने जा रही है और अभी तक निवेशकों के साथ 18 लाख करोड़ रुपए के निवेश एमओयू किए जा चुके हैं. इससे प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयां मिलेगी और रोजगार के नए अवसरों का सृजन भी होगा. उन्होंने व्यापारी वर्ग से इस निवेश सम्मेलन में भागीदारी निभाने का आह्वान किया.

इसे भी पढ़ें.Rajasthan: बीएसएफ ने बरामद की 14 करोड़ की हेरोइन, पाकिस्तान से आई थी खेप

स्ट्रीट वेंडर से खरीदें मिट्टी के दीपक :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दीपावली के उपलक्ष पर वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देते हुए बड़ी चौपड़ पर स्ट्रीट वेंडर से मिट्टी के दीये और पूजन सामग्री की खरीददारी की एवं यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान किया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने विधिवत लक्ष्मी पूजन कर दीपोत्सव का शुभारम्भ किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, सांसद मंजू शर्मा, विधायक कालीचरण सराफ, गोपाल शर्मा, बालमुकुन्दाचार्य, रफीक खान, अमीन कागजी, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, जयपुर हेरिटेज मेयर कुसुम यादव, जयपुर ग्रेटर मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर, चांदपोल बाजार व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुभाष गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व आमजन मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 31, 2024, 7:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details