अलीगढ़:जिले में इस बार इलेक्ट्रिक पटाखों की धूम देखने को मिल रही है. इन पटाखों की बात की जाए, तो ये पटाखे प्रदूषण मुक्त हैं. इससे वातावरण पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता. छोटे-छोटे बच्चे भी इन पटाखों का आनंद ले सकते हैं. इससे किसी भी प्रकार की जनहानि का खतरा नहीं रहता. लोग इन्हें 'इको फ्रेंडली' पटाखों का नाम दे रहे हैं. बाजारों में इलेक्ट्रॉनिक पटाखे के साथ इलेक्ट्रॉनिक दिए और लाइटिंग भी दिख रही हैं.
जब दुकानदारों से इस बारे में बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि पहले ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण के कारण लोग परेशान रहते थे, लेकिन इस बार बाजार में प्रदूषण मुक्त पटाखों के आने से लोग खुश हैं. ये पटाखे न केवल पर्यावरण के लिये अनुकूल हैं, बल्कि इनसे कोई हानि नहीं होती. जिस कारण इनकी मांग बढ़ रही है. इसके अलावा, इलेक्ट्रिक सजावट के सामानों की भी खास मांग बनी हुई है. लोग अपने घरों को सजाने के लिए इन इलेक्ट्रिक लाइट्स और अन्य सजावट के उपकरणों को पसंद कर रहे हैं.
इसे भी पढ़े-मिट्टी के दीये बनाने वालों की दिवाली भी फीकी,चाइनीज झालरों से घट रही डिमांड
चमकने वाली झालर की पटाखें जैसी आवाज, बेहद खूबसूरत है दिवाली का ये आइटम
electronic crackers: जानिए इन पटाखों की क्या है किमत. और क्यों इसे सुरक्षित बताया जा रहा हैं.
चमकने वाली झालर की पटाखें जैसी आवाज (ETV BHARAT)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 28, 2024, 2:01 PM IST
इलेक्ट्रॉनिक पटाखों के है कई फायदे:दुकानदार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक पटाखों के कई फायदे भी बताए जा रहे हैं. जैसे कि यह टिकाऊ हैं. पर्यावरण के अनुकूल हैं. साथ ही इनके प्रयोग से प्रदूषण पर भी काबू पाया जा सकता है. इनके इस्तेमाल के दौरान बच्चे भी सुरक्षित होंगे. आने वाले कई सालों तक भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.