गुरुग्राम: दिव्या पाहुजा हत्याकांड में फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी रवि बंगा को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने दिव्या पाहुजा के शव को बलराज सिंह गिल के साथ मिलकर ठिकाने लगाया था. गुरुग्राम पुलिस ने रवि बंगा को जयपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी गुरुद्वारा रोड मॉडल टाउन, हिसार का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी. पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे. उनके अनुसार नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी.
कौन थी दिव्या पाहुजा? दिव्या पाहुजा गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली थी. दिव्या साल 2016 में उस समय चर्चा में आई जब उसके गैंगस्टर बॉयफ्रेंड संदीप गाडौली का मुंबई में एनकाउंटर हुआ, लेकिन गैंगस्टर संदीप के परिजनों ने एनकाउंटर पर सवाल खड़ा कर दिया. परिजनों ने दिव्या पर गुरुग्राम पुलिस के साथ साजिश कर हत्या करने का आरोप लगा दिया. मामले में दिव्या सात साल तक जेल में रही. पिछले साल ही बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर वह बाहर आयी थी. बताया जाता है कि दिव्या हनीट्रैप के जरिए संदीप गाडौली से दोस्ती की थी. जेल से छूटने के बाद वह होटल मालिक अभिजीत सिंह के संपर्क में आई.