हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिव्या पाहुजा हत्याकांड: पुलिस ने 50 हजार के इनामी आरोपी रवि बंगा को जयपुर से किया गिरफ्तार - दिव्या पाहुजा हत्याकांड

Divya Pahuja Murder Case: गुरुग्राम पुलिस ने दिव्या पाहुजा हत्याकांड में फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी रवि बंगा को गिरफ्तार किया है. आरोपी गुरुद्वारा रोड मॉडल टाउन, हिसार का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.

Divya Pahuja Murder Case
Divya Pahuja Murder Case

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 26, 2024, 10:03 PM IST

गुरुग्राम: दिव्या पाहुजा हत्याकांड में फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी रवि बंगा को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने दिव्या पाहुजा के शव को बलराज सिंह गिल के साथ मिलकर ठिकाने लगाया था. गुरुग्राम पुलिस ने रवि बंगा को जयपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी गुरुद्वारा रोड मॉडल टाउन, हिसार का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.

पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी. पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे. उनके अनुसार नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी.

कौन थी दिव्या पाहुजा? दिव्या पाहुजा गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली थी. दिव्या साल 2016 में उस समय चर्चा में आई जब उसके गैंगस्टर बॉयफ्रेंड संदीप गाडौली का मुंबई में एनकाउंटर हुआ, लेकिन गैंगस्टर संदीप के परिजनों ने एनकाउंटर पर सवाल खड़ा कर दिया. परिजनों ने दिव्या पर गुरुग्राम पुलिस के साथ साजिश कर हत्या करने का आरोप लगा दिया. मामले में दिव्या सात साल तक जेल में रही. पिछले साल ही बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर वह बाहर आयी थी. बताया जाता है कि दिव्या हनीट्रैप के जरिए संदीप गाडौली से दोस्ती की थी. जेल से छूटने के बाद वह होटल मालिक अभिजीत सिंह के संपर्क में आई.

बता दें कि गुरुग्राम के होटल में बेरहमी से मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या कर दी गई थी. सीसीटीवी फुटेज के जरिए पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ था. मामले में इस्तेमाल बीएमडब्ल्यू कार भी पुलिस ने पंजाब के पटियाला से बरामद की थी. हत्याकांड के 11 दिन बाद दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी फतेहाबाद की नहर से बरामद हुई थी. नहर से शव निकालने के बाद उसकी तस्वीर पुलिस ने दिव्या के परिजनों को भेजी. जिसे देखकर उन्होंने शव की पहचान की.

ये भी पढ़ें- हत्या के 11 दिन बाद टोहाना नहर से बरामद हुई मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश, ऐसे मिली हरियाणा पुलिस को कामयाबी

ये भी पढ़ें- मॉडल दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी का हिसार में पोस्टमॉर्टम, सिर में मिली गोली, गुरुग्राम में हुआ अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details