जोधपुर.ओसियां की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा की जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को लेकर नाराजगी खत्म नहीं होने का नाम नहीं ले रही है. दिव्या ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ रही जिससे अधीक्षक धर्मेद्र सिंह यादव को निशाना बनाया जा सके. बुधवार को पूर्व विधायक ने करीब बीस दिन पुरानी घटना से जुड़ी बात उठाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ग्रामीण एसपी पर यह कहते हुए निशाना साधा मेरे द्वारा किसी का साथ देने पर पुलिस लोगों को प्रताड़ित करती है. उनके खिलाफ मामले दर्ज कर रही है. लेकिन पुलिस की यह जान लेना चाहिए कि मैं हर पीड़ित की आवाज बनूंगी और हर अधिकारी की गलत कार्य शैली के खिलाफ आवाज उठाती रहूंगी.
यूं साधा निशाना :"जोधपुर पुलिस के हालात और भी ज़्यादा गंभीर है. चोर पकड़े नहीं जाते , चोरी की वारदात रुक नहीं रही , रोष में पुलिस की जीप को बांधकर ग्रामीण डिप्टी को बुलाने पर अड़े थे. जीप बांधने वालों पर पहले चार लोगों पर केस किया फिर एसपी जोधपुर ग्रामीण फ़ोन कर थाने में कहते है दिव्या मदेरणा ने इनके पक्ष में ट्वीट किया है सब के नाम लिख दो अब बारह के नाम लिख दिय. वाह !
तो मैं एसपी जोधपुर ग्रामीण को यह बात साफ बता दें -मैं हर पीड़ित की आवाज़ बनूंगी और हर अधिकारी की ग़लत कार्यशैली के ख़िलाफ़ भी आवाज उठाउंगी. मैं जन सेवा के संकल्प से सार्वजनिक जीवन में हूं. बदले की राजनीति से हमने प्रशासन कभी नहीं चलाया और इसीलिए 70 साल से जानता के बीच है और उनका विश्वास अर्जित किया है "
पढ़ें: लाखों का सोना-चांदी और नकदी लेकर फरार हुए चोर, दिव्या मदेरणा ने फिर साधा पुलिस पर निशाना
यह है मामला :खेड़ापा थाना क्षेत्र में एक जून की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया. कुल 35 तोला सोना और 2 किलो चांदी और करीब ढाई लाख रुपए नगद राशि चोरी हुई थी. इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस को खरी खरी सुनाई. इतना ही नहीं मौके पर पुलिस के अधिकारी को बुलाने के लिए वहां पहुंची गाड़ी को ग्रामीणों ने रस्से से बांध दिया था. ग्रामीणों की इस प्रतिक्रिया को दिव्या मदेरणा ने पुलिस की विफलता बताते हुए ट्वीट किया था. अब पूर्व विधायक ने कहा है कि उस घटना में पुलिस की जीप बांधने पर पहले चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था लेकिन अब यह संख्या 12 कर दी क्योंकि मैंने उनका साथ दिया था. इसको लेकर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.