दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: मंडलायुक्त ने DM के साथ कांवड़ मार्ग का किया निरीक्षण, पुलिस-प्रशासन की प्लानिंग को परखा - Kawad Yatra 2024 GHAZIABAD

गाजियाबाद मंडलायुक्त मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे ने शनिवार को DM के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारियों को परखा.

मंडलायुक्त ने DM के साथ कांवड़ मार्ग का किया निरीक्षण
मंडलायुक्त ने DM के साथ कांवड़ मार्ग का किया निरीक्षण (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 19, 2024, 8:25 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद में तैयारियों का दौर चल रहा है. दरअसल, गाजियाबाद से केवल गाजियाबाद ही नहीं बल्कि हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली समेत विभिन्न प्रदेशों के शिव भक्त कावड़िया होकर गुजरते हैं. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लगातार कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया जा रहा है. गाजियाबाद में सभी मार्गों को मिलाकर तकरीबन 200 किलोमीटर से अधिक का कांवड़ कॉरिडोर है. शुक्रवार को मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने गाजियाबाद पहुंचकर अधिकारियों के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा के दौरान दुकान मालिक का नाम बाहर लगाने का आदेश सही, दिल्ली में भी हो लागू: कालकाजी पीठाधीश्वर

कांवड़ यात्रा शुरू होने में अब चंद दिन बाकी हैं. कांवड़ियों के लिए कांवड़ मार्ग को सुरक्षित और सुंदर बनाने का काम चल रहा है. विभिन्न विभागों को जिलाधिकारी द्वारा जिम्मेदारी सौंप दी गई है. मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे द्वारा अपने मंडल के सभी जनपदों में कांवड़ मार्ग का निरीक्षण और तैयारियों के संबंध में बैठकें की जा रही हैं. मण्डलायुक्त द्वारा मुरादनगर पाईप लाइन मार्ग यानि कांवड़ यात्रा मार्ग का जिलाधिकारी, नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने दिए निर्देश
निरीक्षण के बाद मण्डलायुक्त जल निगम, गेस्ट हाउस, मुरादनगर में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, एसडीएम पूजा गुप्ता समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने की प्लानिंग के बारे में जानकारी ली.

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि सभी विभागों को कांवड़ यात्रा संबंधित उनके कार्य सौंपने के बाद उन्हें पीपीटी और बैठकों के माध्यम से उनके काम को समझा दिया गया है. साथ ही विभागाध्यक्षों एवं प्रभारियों को समय-समय पर तैयारियों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं. मंडलायुक्त सेल्वा कुमार जे ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षित, सुलभ व आरामदायक कांवड़ यात्रा हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाए.

ये भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा के मद्देनजर गाजियाबाद में 26 जुलाई से ट्रैफिक डायवर्ट, जानिए किन रास्तों पर ऑटो और हल्के वाहनों की एंट्री बंद?

ABOUT THE AUTHOR

...view details