धनबाद: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग के आयुक्त पवन कुमार ने आगामी झारखंड विधानसभा निर्वाचन 2024 के निमित झारखंड व पश्चिम बंगाल के प्रशानिक पदाधिकारियों के साथ शनिवार को मैथन के चेयरमैन गेस्ट हाउस में समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की गई. दोनों राज्यों के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि झारखंड से लगने वाली सीमा धनबाद, बोकारो एवं रामगढ़ के सभी सीमा क्षेत्र में चौकसी बढ़ाई जाए और हर गतिविधियों पर नजर रखने की सलाह दी गई है.
इस दौरान आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के तहत सीमा पर, चेक नाका पर आर्म्स, लीकर, नगद सहित गैरकानूनी वस्तुओं पर विशेष चौकसी रखी जाए. होटल, ढाबा पर भी नजर रखी जाए, बंगाल प्रशासन को भी निर्देशित किया गया है कि सीमा पर चेक नाका बनाएं ताकि हमारी जांच में अगर कुछ छूट गई हो तो बंगाल में उसे ट्रेस किया जा सके एवं कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी संबंधित पदाधिकारी से ली.