उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोदी कैबिनेट 3.0; राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री और हरदीप पुरी फिर बने पेट्रोलियम मंत्री, जानिए यूपी के मंत्रियों के विभाग - MODI CABINATE - MODI CABINATE

मोदी सरकार 3.0 के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. जानिए उत्तर प्रदेश के 10 मंत्रियों को कौन-कौन सा विभाग मिला है.

राजनाथ सिंह.
राजनाथ सिंह. (Phot Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 7:06 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 8:59 PM IST

लखनऊःमोदी कैबिनेट 3.0 में शामिल मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. मोदी सरकार 3.0 में इस बार उत्तर प्रदेश से 10 मंत्री बनाए गए हैं. जिसमें से राजनाथ सिंह और हरदीप सिंह पुरी को दोबारा कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. जबकि रालोद प्रमुख जयंत चौधरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और के रूप में शपथ ली थी. वहीं, पीलीभीत से सांसद जितिन प्रसाद, महाराजगंज से सांसद पंकज चौधरी, मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल, आगरा से एमपी एसपी सिंह बघेल, गोंडा से सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा और बांसगांव से सांसद कमलेश पासवान को राज्य मंत्री बनाए गए हैं.

राजनाथ सिंह. (Etv Bharat Graphics)

राजनाथ सिंह:मोदी सरकार 3.0 में राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया है. मोदी सरकार के तीसरी कार्यकाल में राजनाथ सिंह को एक बार फिर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है. बीजेपी के शीर्ष नेताओं में राजनाथ सिंह भी शामिल हैं. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में रक्षा मंत्री रहे, वर्तमान में लखनऊ से लगातार तीसरी बार सांसद बने हैं. इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री का पद भी संभाल चुके हैं. उत्तर प्रदेश से मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. राजनितिक सफर की बात करें तो, बीजेपी के दो बार राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके साथ ही भीजपी के सभी प्रमुख पदों पर रह चुके हैं.

हरदीप सिंह को फिर मिला पेट्रोलियम मंत्रालय. (Etv Bharat Graphics)

हरदीप सिंह पुरी:हरदीप सिंह पुरी को एक बार फिर पेट्रोलियम मंत्रालय दिया गया है. मोदी सरकार 3.0 में एक फिर पुरी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है. हरदीप सिंह इससे पहले भी मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री और आवास और शहरी मामलों के मंत्री रह चुके हैं. पुरी राजनेता बनने से पहले पूर्व राजनयिक रह चुके हैं. वह 1974 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं. पुरी 2014 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. और 2020 में यूपी से राज्यसभा में सांसद बने. इससे पहले मई 2019 में, उन्होंने आवास और शहरी मामलों और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया था.

जयंत चौधरी को दो विभागों की जिम्मेदारी. (Etv Bharat Graphics)

जयंत चौधरी:मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के हिस्सा बने जयंत चौधरी को स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही उनको शिक्षा राज्य मंत्री भी बनाया गया है. जयन्त चौधरी राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वर्तमान में जयंत राज्यसभा सदस्य हैं. वह पंद्रहवी लोक सभा में मथुरा लोक सभा सीट से सांसद रह चुके हैं . जयंत चौधरी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पौत्र और अजीत सिंह के पुत्र हैं. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स से स्नातक की. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी से गठबंधन कर रालोद को दो सीटों पर जीत मिली है. साल 2021 में चौधरी अजित सिंह के निधन के बाद जयंत चौधरी को राष्ट्रीय लोक दल का अध्यक्ष बनाया गया.

जितिन प्रसाद. (Etv Bharat Graphics)

जितिन प्रसादः जितिन प्रसाद को उद्योग और कॉमर्स विभाग में राज्य मंत्री का पद साथ में इलेक्ट्रॉनिक विभाग का भी राज्य मंत्री बनाया गया है. जितिन प्रसाद पीलीभीत से सांसद निर्वाचित हुए हैं . इससे पहले वह उत्तर प्रदेश सरकार में PWD मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इससे पहले जितिन दो बार लोकसभा के सदस्य रहे चुके हैं. वह यूपीए की मनमोहन सरकार में मंत्री रह चुके हैं. शाहजहांपुर में जन्मे जितिन की शुरूआती पढ़ाई देहरादून के दून स्कूल में हुई और आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चले गए. जितिन प्रसाद ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीकॉम ऑनर्स किया. बीकॉम करने के बाद जितिन ने आइएमआइ नई दिल्ली से एमबीए किया. एमबीए करने की बाद जितिन प्रसाद बैंक में नौकरी करने लगे. जितिन के दादा ज्योति प्रसाद कांग्रेस के नेता थे. जितिन प्रसाद के पिता जितेंद्र प्रसाद कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के राजनीतिक सलाहकार रहे.

अनुप्रिया पटेल. (Etv Bharat Graphics)

अनुप्रिया पटेलःअनुप्रिया पटेल को परिवार कल्याण और स्वास्थ्य विभाग में राज्य मंत्री के साथ साथ रसायन एवं उर्वरक विभाग में भी राज्य मंत्री बनाया गया है. अपना दल (सोनेलाल) पार्टी की प्रमुख अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश की प्रभावशाली नेता हैं. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी इनको स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री बनाया गया था. अनुप्रिया लगातार तीसरी बार मिर्जापुर लोकसभा सीट से सांसद बनी हैं. कानपुर में जन्मी अनुप्रिया पटेल ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज से मनोविज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की और फिर एमिटी विश्वविद्यालय से एमबीए किया.

कीर्तिवर्धन सिंह. (Etv Bharat Graphics)

कीर्तिवर्धन सिंहःकीर्तिवर्धन सिंह को पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री के साथ साथ विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. कीर्तिवर्धन सिंह को पहली बार केंद्र सरकार मंत्री पद मिला है. कीर्ति वर्धन सिंह गोंडा सीट से बीजेपी सांसद हैं. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से एम.एससी. हैं. कीर्तिवर्धन पहली बार साल 1999 में गोंडा निर्वाचन क्षेत्र से सपा उम्मीदवार के रूप में जीता था. उन्होंने बीजेपी के बृजभूषण शरण सिंह को हराया. 2014 में इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए. कीर्तिवर्धन सिंह गोंडा से तीसरे बार सांसद बने हैं.

पंकज चौधरीःपंकज चौधरी को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का पद मिला है. पंकज को दूसरी बार मोदी सरकार में काम करने का मौका मिला है. वह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री रह चुके हैं. पंकज पहली बार 1991 में महाराजगंज से सांसद बने. तब से अब तक वह छह बार सांसद बन चुके हैं. उत्तर प्रदेश में कुर्मी समाज के बड़े नेताओं में पंकज चौधरी की गिनती होती है.

बीएल वर्मा. (Etv Bharat Graphics)

बीएल वर्माःबीएल वर्मा को उपभोक्ता मामले और आपूर्ति विभाग में राज्य मंत्री के साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में भी राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली है. इससे पहले बीएल वर्मा मोदी सरकार के दूसरे कार्यलय में भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री रह चुके हैं. वर्मा बदायूं के उझानी के रहने वाले हैं. राज्यसभा से सांसद बीएल वर्मा लोधी समुदाय से आते हैं और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के करीबी नेताओं में इनकी गिनती होती है.

एसपी सिंह बघेल. (Etv Bharat Graphics)

एसपी सिंह बघेलःएसपी सिंह बघेल को मत्स्य पालन और पशुपालन राज्य मंत्री के साथ साथ पंचायती राज्य मंत्री भी बनाया गया है. आगरा से लगातार दूसरी बार सांसद बने एसपी सिंह बघेल ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. यूपी पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर के रूप में तैनात रहे प्रो. एसपी सिंह बघेल आज यूपी की सियासत का बड़ा चेहरा हैं. उन्हें मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा करने का मौका मिला, बस यहीं से उनकी किस्मत बदलना शुरू हो गई. इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा से सांसद रहे. पहली बार 2017 में टूंडला से विधायक बने और उन्हें प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया. इसके बाद भाजपा ने आगरा लोकसभा क्षेत्र से उन्हें टिकट दिया. तब से वह आगरा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

कमलेश पासवान. (Etv Bharat Graphics)

कमलेश पासवानःमोदी सरकार 3.0 का हिस्सा बने कमलेश पासवान को ग्रामीण विकास विभाग में राज्य मंत्री का दायित्व सौंपा गया है. बांसगांव (सुरक्षित) से चौथी बार सांसद बने कमलेश पासवान पहली बार मंत्री बने हैं. कमलेश 2009 से लगातार लोकसभा चुनाव जीत रहे हैं. राजनीतिक परिवार से आने वाले कमलेश पासवान के पिता, माता और भाई सभी जनप्रतिनिधि रह चुके हैं.

मंत्री पद विभाग
राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री रक्षा मंत्रालय
हरदीप पुरी पेट्रोलियम मंत्री पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय
जयंत चौधरी स्वतंत्र प्रभार (राज्य मंत्री) कौशल विकास, उद्यमिता विभाग और शिक्षा मंत्रालय
जितिन प्रसाद राज्य मंत्री उद्योग, कॉमर्स और इलेक्ट्रॉनिक विभाग
पंकज चौधरी राज्य मंत्री वित्त मंत्रालय
अनुप्रिया पटेल राज्य मंत्री परिवार कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, रसायन एवं उर्वरक विभाग
एसपी सिंह बघेल राज्य मंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन और पंचायती राज विभाग
कीर्तिवर्धन सिंह राज्य मंत्री पर्यावरण, वन और विदेश मंत्रालय
बीएल वर्मा राज्य मंत्री आपूर्ति विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
कमलेश पासवान राज्य मंत्री ग्रामीण विकास विभाग

इसे भी पढ़ें-मोदी सरकार 3.0 में यूपी के 9 मिनिस्टर; राजनाथ-हरदीप सिंह कैबिनेट, जयंत चौधरी सहित 8 सांसद राज्यमंत्री बनाए

Last Updated : Jun 10, 2024, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details