ऋषिकेश: गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज खदरी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान द्वारा निधि से उपलब्ध कराए गए तीन स्मार्ट बोर्ड कॉलेज में लगाए गए, जिसका उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान और कॉलेज के प्रधानाचार्य डीएस कंडारी ने किया.
जिला पंचायत सदस्य ने स्कूल को दिया स्मार्ट बोर्ड:प्रधानाचार्य डीएस कंडारी ने बताया कि लंबे समय से कॉलेज में स्मार्ट बोर्ड की कमी थी, जिसे पूरा करने के लिए लगातार पत्राचार किया जा रहा था. इसी कड़ी में जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने अपनी निधि से स्मार्ट बोर्ड उपलब्ध कराने के लिए हामी भरी. आज तीन स्मार्ट बोर्ड कॉलेज को मिले हैं, जिनका उद्घाटन किया गया है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में एक स्मार्ट बोर्ड पहले से ही लगा हुआ है. अब स्मार्ट बोर्ड की संख्या 4 हो गई है.