उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डिजिटल हुआ राजकीय इंटर कॉलेज खदरी, स्मार्ट बोर्ड से हो रही पढ़ाई, छात्रों की बल्ले बल्ले - Government Inter College Khadri - GOVERNMENT INTER COLLEGE KHADRI

Children will study from smart board in dehradun राजकीय इंटर कॉलेज खदरी के छात्र अब स्मार्ट बोर्ड पर पढ़ाई करेंगे. जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने अपनी निधि से कॉलेज को तीन स्मार्ट बोर्ड उपलब्ध कराए हैं. हालांकि सरकार की ओर से पहले ही एक स्मार्ट बोर्ड कॉलेज में लगा हुआ है.

Children will study from smart board in dehradun
राजकीय इंटर कॉलेज खदरी को मिले स्मार्ट बोर्ड (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 19, 2024, 5:28 PM IST

ऋषिकेश: गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज खदरी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान द्वारा निधि से उपलब्ध कराए गए तीन स्मार्ट बोर्ड कॉलेज में लगाए गए, जिसका उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान और कॉलेज के प्रधानाचार्य डीएस कंडारी ने किया.

डिजिटल हुआ राजकीय इंटर कॉलेज खदरी (video-ETV Bharat)

जिला पंचायत सदस्य ने स्कूल को दिया स्मार्ट बोर्ड:प्रधानाचार्य डीएस कंडारी ने बताया कि लंबे समय से कॉलेज में स्मार्ट बोर्ड की कमी थी, जिसे पूरा करने के लिए लगातार पत्राचार किया जा रहा था. इसी कड़ी में जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने अपनी निधि से स्मार्ट बोर्ड उपलब्ध कराने के लिए हामी भरी. आज तीन स्मार्ट बोर्ड कॉलेज को मिले हैं, जिनका उद्घाटन किया गया है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में एक स्मार्ट बोर्ड पहले से ही लगा हुआ है. अब स्मार्ट बोर्ड की संख्या 4 हो गई है.

छात्रों के भविष्य को लेकर किए जा रहे प्रयास:जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने कहा कि क्षेत्र के विकास और छात्रों के भविष्य को लेकर जो भी प्रयास किए जा सकते हैं, वह सभी प्रयास किए जा रहे हैं. भविष्य में भी इसी प्रकार की मदद के कार्य जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि स्मार्ट बोर्ड लगने से छात्रों को अब स्मार्ट बोर्ड पर पढ़ाई करने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details