रामनगर: जिलाधिकारी वंदना सिंह इन दिनों अलग-अलग क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही हैं. इसी क्रम में उन्होंने विस्थापित होने वाले चुकुम गांव का निरीक्षण किया और सुंदरखाल के ग्रामीणों की राय ली. साथ ही उन्होंने आपदा से प्रभावित क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
सरकार को जल्द भेजा जाएगा चुकुम को विस्थापित करने का प्रस्ताव:जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि आपदा ग्रस्त गांव चुकुम का भी विस्थापन का प्रस्ताव तहसील स्तर से पूर्ण हो चुका है. उन्होंने कहा कि जिला स्तरी बैठक में यह प्रस्ताव फाइनल करके सरकार को भेज देंगे. इसके बाद उम्मीद है कि इसमें जल्द ही निर्णय आ जाएगा.
चुकुम गांव का जल्द होगा विस्थापन (video-ETV Bharat) विस्थापन के लिए कुछ लोगों ने दिया प्रार्थना पत्र:जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि बहुत सारे प्रस्ताव जिले के अलग-अलग क्षेत्र से आए हैं, जिसमें विस्थापन के लिए कुछ लोगों ने प्रार्थना पत्र दिए हैं, तो कुछ लोग विस्थापन नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इसमें वन विभाग और आपदा प्रबंधन के कुछ नियम हैं. ऐसे में पहले सभी पक्षों की बातें सुनी जाएगी. साथ ही इस संबंध में कोर्ट में भी केस चल रहा है, उसमें जो लीगल पॉजिशन है, उसकी भी परीक्षण करेंगे उसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा.
एक्शन में डीएम वंदना सिंह:कुछ दिन पहले हल्द्वानी में जन समाधान कैंप आयोजित किया गया था, जिसमें डीएम वंदना सिंह ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को जमकर फटकार लगाई थी. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को लापरवाही नहीं करने की हिदायत दी थी.
ये भी पढ़ें-