बागेश्वर: मुख्यालय स्थित विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय और उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के तत्वाधान में हुई इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 49 विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों पर मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भावी वैज्ञानिकों ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए. इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का शुभारंभ काफलीगैर कृषि विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. राजेंद्र सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहने चाहिए. इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी के कार्यक्रम समन्वयक राजीव निगम ने बताया कि जिला स्तर पर निकले बाल वैज्ञानिक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे और उसके बाद इनका राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होगा.