उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आबकारी विभाग में बड़े स्तर पर हुए ट्रांसफर, कई जिलों के बदले गए प्रभारी - UTTARAKHAND EXCISE DEPARTMENT

उधम सिंह नगर, हरिद्वार, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के जिला आबकारी अधिकारी भी बदले गए. प्रमुख सचिव आबकारी एल फैनई ने जारी किए आदेश.

uttarakhand-
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 10, 2024, 6:58 PM IST

Updated : Oct 10, 2024, 9:59 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड आबकारी विभाग में गुरुवार दस अक्टूबर को कई जिलों के जिला आबकारी अधिकारी बदले गए. इस दौरान हरिद्वार और उधमसिंहनगर जैसे बड़े जिलों में भी बदलाव किया गया है. प्रमुख सचिव आबकारी एल फैनई ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है.

उत्तराखंड आबकारी विभाग के अंतर्गत गुरुवार को कुछ बड़े बदलाव किए गए. शासन स्तर पर जारी किए गए आदेश के अनुसार प्रदेश के चार जिलों में जिला आबकारी अधिकारी की जिम्मेदारी में बदलाव हुआ है. बता दें कि पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि कुछ जिलों में जिला आबकारी अधिकारी बदले जा सकते हैं. ऐसे में शासन ने आदेश जारी कर इन कयासों को सच साबित किया हैं.

जारी किए गए आदेश के अनुसार राजीव सिंह चौहान को उधम सिंह नगर जिले का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है. राजीव सिंह चौहानइससे पहले कई बड़े जिलों की कमान संभाल चुके हैं और तबादलों में उन्हें तवज्जों मिलती दिखती रही है. ऐसे में एक बार फिर उन्हें बड़ा जिला मिलना तय माना जा रहा था.

पवन कुमार सिंहको पिथौरागढ़ का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है. फिलहाल वह हरिद्वार जिले में जिला आबकारी अधिकारी की जिम्मेदारी देख रहे थे. वहीं संजय कुमारको उत्तरकाशीका जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है, अब तक वह संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊं मंडल के कार्यालय में सम्बद्ध थे.

इसके अलावा नाथूराम जोशी को जनपदीय प्रवर्तन दल उधम सिंह नगरकी जिम्मेदारी दी गई है. अब तक नाथूराम जोशी उधम सिंह नगर जिले में जिला आबकारी अधिकारीकी अहम जिम्मेदारी देख रहे थे. तबादला सूची में आखरी नाम हरीश जोशी का है, जिन्हें हरिद्वार का जिला आबकारी अधिकारीबनाया गया है. हरीश जोशी फिलहाल पिथौरागढ़ में जिला आबकारी अधिकारी की जिम्मेदारी देख रहे थे.

पढ़ें---

Last Updated : Oct 10, 2024, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details