देहरादून:उत्तराखंड आबकारी विभाग में गुरुवार दस अक्टूबर को कई जिलों के जिला आबकारी अधिकारी बदले गए. इस दौरान हरिद्वार और उधमसिंहनगर जैसे बड़े जिलों में भी बदलाव किया गया है. प्रमुख सचिव आबकारी एल फैनई ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है.
उत्तराखंड आबकारी विभाग के अंतर्गत गुरुवार को कुछ बड़े बदलाव किए गए. शासन स्तर पर जारी किए गए आदेश के अनुसार प्रदेश के चार जिलों में जिला आबकारी अधिकारी की जिम्मेदारी में बदलाव हुआ है. बता दें कि पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि कुछ जिलों में जिला आबकारी अधिकारी बदले जा सकते हैं. ऐसे में शासन ने आदेश जारी कर इन कयासों को सच साबित किया हैं.
जारी किए गए आदेश के अनुसार राजीव सिंह चौहान को उधम सिंह नगर जिले का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है. राजीव सिंह चौहानइससे पहले कई बड़े जिलों की कमान संभाल चुके हैं और तबादलों में उन्हें तवज्जों मिलती दिखती रही है. ऐसे में एक बार फिर उन्हें बड़ा जिला मिलना तय माना जा रहा था.