गैरसैंण: जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर आज जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने निर्वाचन व्यवस्थाओं से जुड़े सभी नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की. मीटिंग में उन्होंने नामित सभी नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों को आचार संहित का पालन करते हुए निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों को समयानुसार पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
अधिकारी समय से पहले पूरी करें चुनाव तैयारी:जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का भली-भांति अध्ययन कर लें. पिछले चुनाव की व्यवस्थाओं में जो कमियां सामने आई हैं, उनको दूर कर लें. उन्होंने कहा कि साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर शांति-सुरक्षा व्यवस्था, मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण,पोलिंग पार्टियों का रूट चार्ट, कम्यूनिकेशन प्लान, सामान का रेट चार्ट, टेंट, वेरिकेटिंग, जलपान और भोजन की व्यवस्थाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया समय से सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.