उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज, जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारियों को दिए ये निर्देश - लोकसभा चुनाव न्यूज

lok sabha election 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में आज जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने सभी नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को समय रहते सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 1, 2024, 7:48 PM IST

गैरसैंण: जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर आज जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने निर्वाचन व्यवस्थाओं से जुड़े सभी नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की. मीटिंग में उन्होंने नामित सभी नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों को आचार संहित का पालन करते हुए निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों को समयानुसार पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

अधिकारी समय से पहले पूरी करें चुनाव तैयारी:जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का भली-भांति अध्ययन कर लें. पिछले चुनाव की व्यवस्थाओं में जो कमियां सामने आई हैं, उनको दूर कर लें. उन्होंने कहा कि साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर शांति-सुरक्षा व्यवस्था, मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण,पोलिंग पार्टियों का रूट चार्ट, कम्यूनिकेशन प्लान, सामान का रेट चार्ट, टेंट, वेरिकेटिंग, जलपान और भोजन की व्यवस्थाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया समय से सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज

अधिकारी राजनीतिक दलों के साथ करें बैठक:हिमांशु खुराना ने कहा कि शेडो एरिया वाले मतदान स्थलों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन नियंत्रण कक्ष, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, मीडिया सेंटर,डाक मतपत्र प्रेषण, लेखन सामग्री, प्रपत्र, हेल्थ किट और वोटर स्लिप आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, उनका परिवहन विभाग के साथ संयुक्त निरीक्षण करते हुए उन्हें पास कराया जाए. निर्वाचन की महत्वपूर्ण बैठक में पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता के उपस्थित न रहने पर उनका स्पष्टीकरण भी तलब किया गया. वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को राजनीतिक दलों के साथ समय-समय पर बैठक करते हुए आयोग के निर्देशों से अवगत कराने के भी निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details