उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्राधिकरण ने अवैध बहुमंजिला इमारत को किया सील, नियमों के विपरीत हो रहा था निर्माण - Action on illegal construction - ACTION ON ILLEGAL CONSTRUCTION

Tehri Illegal Building Construction अवैध भवन निर्माण पर जिला विकास प्राधिकरण एक्शन मोड पर है. जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने शिकायत मिलने के बाद टिहरी तपोवन में अवैध रूप से बन रहे एक बहुमंजिला इमारत को सील किया.

District Development Authority sealed the building
जिला विकास प्राधिकरण ने इमारत को किया सील (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 15, 2024, 2:47 PM IST

ऋषिकेश: जनपद टिहरी के तपोवन क्षेत्र में अवैध निर्माण थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं जिला विकास प्राधिकरण के निर्देशों का पालन भी नहीं होते दिख रहा है. इसलिए प्राधिकरण को अवैध निर्माण के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई करनी पड़ रही है. इसी क्रम में जनपद टिहरी के तपोवन ग्राम सभा में अवैध रूप से बनाए जा रहे एक होटल के निर्माण को जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया है. सील के साथ छेड़छाड़ नहीं करने के हिदायत भी बिल्डर को दी गई है. सील के साथ छेड़छाड़ करने पर बिल्डर को मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी है.

जिला विकास प्राधिकरण टिहरी के मुताबिक तपोवन में बिना अनुमति के एक होटल का निर्माण हो रहा था. मामला संज्ञान में आने के बाद प्राधिकरण ने नोटिस जारी कर निर्माण से संबंधित दस्तावेज और नक्शा पेश करने के लिए कहा. लेकिन भवन स्वामी ने नोटिस का जवाब नहीं दिया और लगातार निर्माण कार्य जारी रखा. मामले में अवर अभियंता और सहायक अभियंता ने निरीक्षण किया. पता चला जिस भूमि पर होटल के लिए निर्माण किया जा रहा है वह कृषि भूमि है.

यह जानकारी मिलने पर प्राधिकरण के संयुक्त सचिव ने भवन स्वामी को एक करोड़ 12 लाख 19 हजार रुपए लैंड यूज चेंज के लिए जमा करने के आदेश जारी किया. लेकिन उसने प्राधिकरण को केवल पांच लाख जमा किए और निर्माण कार्य फिर शुरू कर दिया. आदेशों की अवहेलना पाए जाने पर प्राधिकरण ने संबंधित निर्माण को सील कर दिया. संयुक्त सचिव ने बताया कि सील के साथ छेड़छाड़ नहीं करने के हिदायत दी गई है. यदि सील को तोड़कर कुछ भी काम फिर से शुरू किया जाता है तो पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

पढ़ें-मसूरी में MDDA की कार्रवाई, अवैध निर्माण किया सील, कईयों को नोटिस जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details