उदयपुर.शहर में चल रही ऑनलाइन टैक्सियां जैसे ओला, उबर आदि पर्यटकों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं. इस संबंध में जिला प्रशासन के पास शिकायतें आ रही थी. इस पर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने ओला-उबेर टैक्सी संचालकों की बैठक ली और उन्हें चेतावनी दी कि निर्धारित शुल्क से अधिक राशि ली जाएगी तो टैक्सी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जिला कलक्टर ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि यहां आने वाले पर्यटकों एवं अन्य यात्रियों से टैक्सी चालकों द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक राशि वसूलने की शिकायतें आ रही है. ऐसा होने पर पुलिस व परिवहन विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों के साथ कई स्थलों के लिए टैक्सी संचालकों द्वारा मनमानी के साथ तय सीमा से अधिक भाड़ा वसूला जा रहा है, जो उचित नहीं है.
पढ़ें:ओला, उबर को केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण का नोटिस
उन्होंने टैक्सी चालकों से कहा कि पर्यटक हमारे मेहमान हैं और उनके यहां आने से आपको रोजगार मिलता है. ऐसे में आप सभी का दायित्व बनता है कि उन्हें पूर्ण ईमानदारी एवं सेवा भाव के साथ व्यवहार करें. कलेक्टर ने यह भी कहा कि टैक्सी चालक यह ध्यान रखें कि आने वाले पर्यटकों व यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और पर्यटन सिटी की साख बनी रहे.
बैठक में एसपी योगेश गोयल ने कहा कि सभी वाहन चालक पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें और आपसी समन्वय से पर्यटकों व यात्रियों को तय शुल्क में सेवाएं दें. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मनमानी करने वालों एवं नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. बैठक में एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी ने भी उपयोगी सुझाव दिए. जिला परिवहन अधिकारी अनिल सोनी ने भी निर्धारित प्रावधानों की जानकारी टैक्सी चालकों को दी. बैठक में पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे. अंत में वाहन चालकों ने भी प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.