कुचामनसिटी. डीडवाना नगर परिषद क्षेत्र में बदहाल सफाई व्यवस्था की लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिस पर शुक्रवार को जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा एक्शन मोड में नजर आए. जिला कलेक्टर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए शहर भ्रमण पर निकले. इस दौरान नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों, कॉलोनियों और मोहल्लों का उन्होंने भ्रमण कर सफाई के हालात जाने.
जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान जगह-जगह गंदगी और कचरे के ढेर नजर आए. वहीं, नालियां भी गंदगी से जाम दिखाई दीं. सड़कों पर जगह-जगह लावारिस जानवर विचरण करते दिखें. इसके अलावा कई स्थानों पर जलदाय विभाग की पाइप लाइन में भी लीकेज दिखाई दिया. इस पर जिला कलेक्टर ने नगर परिषद के अधिकारियों को फटकार लगाई और तुरंत सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें :कुचामनसिटी में आवारा डॉग्स का आतंक, स्कूल जा रहे 5 बच्चों पर किया हमला
इसे भी पढ़ें :मंत्री चौधरी ने बालाजी मंदिर में झाड़ू लगाकर किया स्वच्छता तीर्थ अभियान का शुभारंभ, कही ये बड़ी बात
लापरवाह कर्मचारियों पर करें कार्रवाई : जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सफाई कर्मचारी नियमित रूप से शहर की सफाई नहीं कर रहे हैं. कई कर्मचारी अनुपस्थित रहते हैं. ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए. साथ ही, सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर उन्हें आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध करवाएं जाएं, जिससे सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो सके. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्योराम वर्मा, उपखंड अधिकारी जीतू कुल्हरी, नगर परिषद के आयुक्त रोहित कुमार मिल सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे.