झालावाड़: जिला अस्पताल में गंदगी व व्यवस्थाओं को लेकर मिल रही शिकायत के बाद शनिवार को झालावाड़ के डीएम अजय सिंह राठौड़ खुद अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने अस्पताल परिसर में हो रही गंदगी व ड्यूटी से नदारद कर्मचारियों को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व अस्पताल अधीक्षकों को फटकार लगाई. जिला कलेक्टर ने ड्यूटी से नदारद कर्मचारियों के विरुद्ध एक्शन लेने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने जिला एसआरजी व जनाना अस्पताल के वार्डों, गलियारों सहित बाहरी परिसर व पार्किंग एरिया का बारीकी से जायजा लिया. इधर, कलेक्टर की नाराजगी देखकर वहां मौजूद कर्मचारी व अधिकारी इधर उधर दौड़ते नजर आए.
नदारद कर्मचारियों को नोटिस:निरीक्षण के दौरान जनाना अस्पताल के अधीक्षक, उप अधीक्षक और जिला अस्पताल के नर्सिंग अधीक्षक ड्यूटी से नदारद मिले. वहीं, कई कर्मचारी भी मौके पर मौजूद नहीं थे. इसके बाद डीएम ने कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर जब्त कर सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी उनकी कुशलक्षेम पूछी. उनके परिजनों से समस्याओं को लेकर फीडबैक लिया.