देहरादूनःलोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में चल रही जोड़-तोड़ की राजनीति से भले ही वर्तमान समय में कांग्रेस को बड़ा नुकसान होता दिखाई दे रहा है, लेकिन आने वाले समय में भाजपा में भी एक बड़ी समस्या खड़े होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है. जानकारों की मानें तो भाजपा, अन्य दलों के नेताओं को अपने पार्टी में शामिल कर भले ही अपना कुनबा बढ़ा रही हो. लेकिन आने वाले समय में पार्टी पुराने नेताओं के बीच असंतोष उत्पन्न हो जाएगा, जो पार्टी के लिए काफी खतरनाक होगा.
लोकसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा लगातार अपने कुनबे को बढ़ाने की कवायद में लगी है. मौजूदा स्थिति यह है कि अभी तक करीब 11 हजार से अधिक अन्य दलों के कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल कराया जा चुका है. मुख्य रूप से भाजपा की कोशिश है कि विपक्ष के कुनबे को खाली कर दिया जाए. इसी टारगेट के साथ भाजपा अन्य दलों के नेताओं को अपने दल में शामिल कर रही है.
कांग्रेस के बागी नेताओं को 2017 में BJP ने दिया मंत्री पद:दरअसल, साल 2016 में तत्कालिन मुख्यमंत्री हरीश रावत सरकार के दौरान उनके ही तमाम मंत्रियों और विधायकों ने अपने बगावती सुर बुलंद कर दिए थे. फिर इन 9 विधायकों ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था. इसके बाद साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में तत्कालिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार बनी. इस दौरान सरकार में कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए तमाम नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. इसमें यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, सतपाल महाराज मंत्री पद पर काबिज हुए. यानी, साल 2016 में कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए नेताओं में से पांच बड़े नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी गई थी.
2017 के चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं में दिखा था असंतोष:साल 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान जब भाजपा ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया तो उस दौरान पूर्व प्रत्याशियों समेत पूर्व विधायकों ने पार्टी के सामने अपना विरोध जताया था. हालांकि, उनका विरोध खुलकर सामने नहीं आया, क्योंकि पार्टी उन्हें मनाने में कामयाब हो गई थी. लेकिन भाजपा के सीनियर नेता हेम आर्य ने भाजपा से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. ऐसे में साल 2016 में कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल ना हुए होते तो शायद 2017 के चुनाव नतीजे और अन्य परिस्थितियां कुछ अलग ही होती. साल 2017 में भाजपा 57 सीटें जीतकर सत्ता पर काबिज हुई थी. अगर ये नेता शामिल न हुए होते तो यह जादुई आंकड़ा घटने की पूरी संभावना थी.
कांग्रेस नेताओं को टिकट मिलने पर सीटिंग विधायकों ने छोड़ी थी BJP:इसी क्रम में साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी जब भाजपा ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया तो भाजपा के पूर्व विधायकों के सुर बुलंद हो गए थे. दरअसल, 2022 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की पूर्व महिला प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने भाजपा का दामन थाम लिया था. ऐसे में भाजपा ने इन दोनों नेताओं को पार्टी से टिकट दिया था. ऐसे में टिकट कटने से नाराज दो विधायकों ने भाजपा से बगावत कर दी. जिसमें टिहरी से भाजपा विधायक रहे धन सिंह नेगी ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था और किशोर उपाध्याय के सामने चुनावी मैदान में उतर गए थे. इसके साथ ही भाजपा से विधायक रहे राजकुमार ठुकराल ने भी पार्टी से अपना इस्तीफा देकर रुद्रपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था.
2017 और 2022 में खूब हुआ नेताओं का दल बदल:किसी भी चुनाव के दौरान नेताओं के दल बदल का सिलसिला देखा जाता रहा है. साल 2016 के बाद नेताओं के दल बदल का मामला काफी अधिक देखा गया. इसके बाद हर विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान बड़ी तादाद में नेता अपने समर्थकों के साथ अन्य दलों में शामिल होते दिखाई देते रहे हैं. साल 2017 और 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में नेताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा का दामन थामा था. ऐसा नहीं है कि सिर्फ कांग्रेस के नेता ही भाजपा में शामिल हुए. बल्कि तमाम दलों के नेता भी भाजपा में शामिल हुए. साथ ही भाजपा के भी तमाम नेता और कार्यकर्ता, कांग्रेस समेत अन्य दलों में शामिल हुए थे.