नई दिल्ली:राजधानी दिल्लीमेंद्वारका के मोहन गार्डन थाना इलाके से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर दो किरायेदारों के बीच हो रहे विवाद में हस्तक्षेप करने पर इमारत की देखभाल करने वाले एक व्यक्ति (केयरटेकर) को गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बबलू के पेट में गोली लगी और उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. फिलहाल आरोपी फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार देर रात मोहन गार्डन पुलिस को एक अस्पताल से हत्या के संबंध में पीसीआर कॉल मिली थी. पुलिस टीम को अस्पताल भेजा गया जहां गोली लगने से घायल बबलू ने दम तोड़ दिया था. उसकी डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू हॉस्पिटल भेज दिया गया. वह मोहन गार्डेन के भगवती गार्डन में रहता था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तेज गाना बजाने की बात को लेकर एक ही अपार्टमेंट में रहने वाले पूजित और लवनीश के बीच झगड़ा हुआ था. दरअसल पूजित मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. वह अक्सर अपने फ्लैट में तेज आवाज में म्यूजिक बजाता था. इसको लेकर इस फ्लोर पर रहने वाले लवनीश ने आपत्ति जताई थी. इसके बाद दोनों के बीच शुरू हो गई. इस बीच लवनीश ने अपने चचेरे भाई अमन को बुला लिया. उसके पास पिस्तौल था. इस बीच शोर शराबा सुनकर बिल्डिंग का केयरटेकर बबलू भी मौके पर पहुंच गया. झगड़े के बीच ही लवनीश ने गोली चला दी और गोली बबलू को लग गई. जिसे नजफगढ़ अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.