राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घर के बाहर कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, एक शख्स को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट - Murder In Car Parking Dispute - MURDER IN CAR PARKING DISPUTE

Murder In Car Parking Dispute, जयपुर में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की जान चली गई. वहीं, मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Murder In Car Parking Dispute
पार्किंग विवाद में हत्या (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 31, 2024, 5:28 PM IST

मृतक का भाई (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना क्षेत्र में एक शख्स को घर के बाहर गाड़ी पार्किंग के लिए मना करना भारी पड़ गया. बास बदनपुरा की शांति कॉलोनी में गुरुवार देर रात को घर के बाहर कार पार्किंग को लेकर पड़ोसियों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़े में डंडे और सरियों से पीट-पीटकर पड़ोसियों ने एक शख्स की हत्या कर दी. सिर में गंभीर चोट लगने से गोपाल खंडेलवाल की मौत हो गई. लहूलुहान हालत में गोपाल खंडेलवाल को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

शुक्रवार को एसएमएस मोर्चरी के बाहर पोस्टमार्टम के समय परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए. मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर आरोपी मनीष ठाकुरिया, रवि ठाकुरिया और प्रभु ठाकुरिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच की जा रही है. एसीपी रामगंज हरिशंकर शर्मा ने बताया कि मृतक के बेटे कुश खंडेलवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि बास बदनपुरा इलाके की शांति कॉलोनी में गुरुवार देर रात को पड़ोसी मनीष ठाकुरिया और रवि ठाकुरिया मृतक के घर के बाहर अपनी गाड़ी पार्क कर रहे थे. मृतक और उसके परिवार के लोगों ने घर के बाहर गाड़ी पार्क करने के लिए मना किया, लेकिन आरोपी नहीं माने और इस बात पर बहस करते रहे. करीब एक महीने से घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर परेशान कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें -युवक की मौत के बाद परिजनों का होटल पर हंगामा, बोले- पिटाई के बाद तीसरी मंजिल से नीचे फेंका - Murder In Chittorgarh

गुरुवार रात को मृतक गोपाल खंडेलवाल ने गाड़ी खड़ी करने के लिए मना किया तो आरोपियों ने गाली गलोच करना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी मनीष ठाकुरिया और रवि ठाकुरिया ने अपनी गाड़ी से सरिया और डंडा लेकर गोपाल खंडेलवाल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसके साथ ही आरोपियों के पिता प्रभु ठाकुरिया ने भी मारपीट शुरू कर दी. चीख-पुकार सुनकर मृतक के परिवार के लोग बाहर आए और बीच बचाव करने का प्रयास किया. गोपाल खंडेलवाल अपने आपको बचाते हुए घर के अंदर घुस गए, लेकिन आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी. बीच बचाव करने वाले मृतक के परिजनों के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की. इस दौरान सिर में गंभीर चोट लगने से गोपाल खंडेलवाल लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए.

जमीन पर गिरने के बाद भी लाठी और सरियों से मारपीट की गई. गोपाल खंडेलवाल को गंभीर अवस्था में सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक झगड़े में गोपाल खंडेलवाल की मौत हुई है. परिजनों ने मोर्चरी के बाहर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. परिजनों से समझाइश करके शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मनीष ठाकुरिया, रवि ठाकुरिया और प्रभु ठाकुरिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच सब इंस्पेक्टर गिरिराज को सौंपी गई है. हत्या का मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details