सुल्तानपुर : जिले के क्षेत्र पंचायत की बैठक खंड मुख्यालय सभागार में सोमवार को संपन्न हुई. बैठक समाप्ति के बाद विपक्षी सदस्यों ने बिना कोरम पूरा हुए बजट पास करने का आरोप लगाया. इस दौरान खंड विकास अधिकारी और पुलिस के साथ विपक्ष के लोगों से तीखी नोकझोंक हो गई.
सोमवार को धनपतगंज ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की दूसरी बैठक आयोजित हुई. बैठक ब्लाॅक प्रमुख की अध्यक्षता में शुरू हुई. इस दौरान बैठक समाप्ति के बाद विपक्षी सदस्यों ने कार्यवाही को कम समय में कोरम न पूरा करते हुए 15 मिनट में ही समाप्त करने का आरोप लगाया. इस दौरान वीडीओ विमलेश त्रिवेदी के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्यों की नोक झोंक होती रही. दौरान धनपतगंज थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया. सोमवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों और बीडीओ में तीखी नोकझोंक का एक वीडियो भी सामने आया है.
पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब 11 बजे क्षेत्र पंचायत की बैठक बुलाई गई थी तो उनके समर्थक प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को गेट पर ही रोक दिया गया. जिसके बाद बीडीओ की ओर से बैठक करा ली गई, जबकि जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को बैठक में शामिल होने से रोका गया. इस बात को लेकर मोनू सिंह, चाचा ऋषिभद्र सिंह सहित दर्जनों जन प्रतिनिधियों की बीडीओ से तीखी नोकझोंक हुई. मोनू सिंह का आरोप है कि 86 बीडीसी व 66 प्रधानों में से 17 प्रधान व 35 बीडीसी ही मौजूद थे. ऐसे में कोरम के अभाव में किए गए प्रस्ताव को निरस्त किया जाना चाहिए, जबकि बीडीओ द्वारा कोरम पूरा करके बैठक किए जाने की बात कही जा रही थी.