हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल नगर परिषद के पार्षदों पर कर्मचारियों ने लगाया बड़ा आरोप, दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी - PALWAL MUNICIPAL COUNCIL DISPUTE

पलवल नगर परिषद के पार्षदों पर कर्मचारियों ने बड़ा आरोप लगाया है. साथ ही उनको माफी न मांगने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.

Palwal Municipal Council dispute
पलवल नगर परिषद में विवाद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 5, 2025, 2:00 PM IST

पलवल:जिले के नगर परिषद कार्यालय में कर्मचारियों ने पार्षदों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों का आरोप है कि पार्षदों ने उनके साथ गाली-गलौज और हाथापाई की. इतना ही नहीं उनके लिए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया. कर्मचारियों ने इसे लेकर लिखित शिकायत कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को दे दी है. साथ ही कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर पार्षदों ने उनसे माफी नहीं मांगी, तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

नगर परिषद कर्मचारी का आरोप: दरअसल, पलवल नगर परिषद कर्मचारी जितेंद्र भाटी का कहना है कि नगर परिषद पालिका अभियंता विनोद गुप्ता ने उन्हें सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी के पास किठवाड़ी चौक पलवल बुलाया और कहा कि सभी चालकों को भी साथ लेकर आना. वहां पहुंचने पर उनसे कहा गया कि पेपर चेक कर लिए गए हैं. आप रिसीव करके अपनी देखरेख में ट्रैक्टरों को ले जाना. इसके बाद विनोद गुप्ता मीटिंग में जाने की बात कहकर वहां से चले गए.

यहां से शुरू हुआ विवाद:इस बीच नगर परिषद के चेयरमैन यशपाल के साथ पार्षद प्रतिनिधि तेजपाल तेवतिया, पार्षद दीपचंद, पार्षद जितेंद्र तेवतिया, पार्षद अनिल नागर और वाइस चेयरमैन मनोज बंधु वहां आ गए. इस दौरान पालिका अभियंता का फोन आया. उनके द्वारा फोन पर डिलीवरी लेने से मना कर दिया गया. उसके बावजूद पार्षद ट्रैक्टरों की डिलीवरी लेने पर अडिग रहे. बार-बार समझाया गया कि आप एक बार पालिका अभियंता से बात कर लो, लेकिन वो नहीं माने.

पार्षद ने की गाली-गलौज:इस दौरान दीपचंद पार्षद और पार्षद अनिल नागर ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. साथ ही हाथापाई करने लगे. इसके साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे. उसके साथ मौजूद सत्यनारायण कार्यवाहक सफाई दरोगा टेकचंद शर्मा कार्यवाहक जेसीबी चालक के साथ भी अभद्र व्यवहार किया. सत्यनारायण कार्यवाहक सफाई दरोगा को जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया. उन्होंने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया, परंतु वह उन्हें गाली-गलौज करके वहां खड़े सभी ट्रैक्टरों को बिना चाबी के ले गए.

पलवल नगर परिषद के पार्षद पर कर्मचारियों का आरोप (ETV Bharat)

कर्मचारियों ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी: इसकी सूचना देने के लिए जब वह नगर परिषद पलवल कार्यालय में आए तो वहां पार्षदों ने उसके साथ गाली गलौज की. साथ ही उस पर हाथ उठाने की भी कोशिश की. इसकी शिकायत उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद पलवल को दे दी है. साथ ही मांग की है कि पार्षद प्रतिनिधि तेजपाल तेवतिया, पार्षद दीपचंद, पार्षद जितेंद्र तेवतिया और पार्षद अनिल नगर के खिलाफ कार्रवाई की जाए. कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर पार्षदों ने उनसे माफी नहीं मांगी तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

पार्षद ने आरोपों को बताया निराधार: इस पूरे मामले में पार्षद दीपचंद ने कर्मचारियों के आरोपों को निराधार बताया. पार्षद दीपचंद ने कहा उल्टा कर्मचारियों ने उनके साथ बदतमीजी की थी. विरोध उनके साथी पार्षद अनिल नागर ने किया था.

दोनों पक्षों की सुनी जाएगी बातें:वहीं, नगर परिषद चेयरमैन यशपाल का कहना है कि वह दोनों पक्षों की बातें सुनकर ही इस मामले में कोई उचित कदम उठाएंगे.

ये भी पढ़ें:भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने लगाई अधिकारियों की जमकर क्लास, कहा- "दिखा दूंगा आखिरी स्टेशन"

ABOUT THE AUTHOR

...view details