पलवल:जिले के नगर परिषद कार्यालय में कर्मचारियों ने पार्षदों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों का आरोप है कि पार्षदों ने उनके साथ गाली-गलौज और हाथापाई की. इतना ही नहीं उनके लिए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया. कर्मचारियों ने इसे लेकर लिखित शिकायत कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को दे दी है. साथ ही कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर पार्षदों ने उनसे माफी नहीं मांगी, तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
नगर परिषद कर्मचारी का आरोप: दरअसल, पलवल नगर परिषद कर्मचारी जितेंद्र भाटी का कहना है कि नगर परिषद पालिका अभियंता विनोद गुप्ता ने उन्हें सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी के पास किठवाड़ी चौक पलवल बुलाया और कहा कि सभी चालकों को भी साथ लेकर आना. वहां पहुंचने पर उनसे कहा गया कि पेपर चेक कर लिए गए हैं. आप रिसीव करके अपनी देखरेख में ट्रैक्टरों को ले जाना. इसके बाद विनोद गुप्ता मीटिंग में जाने की बात कहकर वहां से चले गए.
यहां से शुरू हुआ विवाद:इस बीच नगर परिषद के चेयरमैन यशपाल के साथ पार्षद प्रतिनिधि तेजपाल तेवतिया, पार्षद दीपचंद, पार्षद जितेंद्र तेवतिया, पार्षद अनिल नागर और वाइस चेयरमैन मनोज बंधु वहां आ गए. इस दौरान पालिका अभियंता का फोन आया. उनके द्वारा फोन पर डिलीवरी लेने से मना कर दिया गया. उसके बावजूद पार्षद ट्रैक्टरों की डिलीवरी लेने पर अडिग रहे. बार-बार समझाया गया कि आप एक बार पालिका अभियंता से बात कर लो, लेकिन वो नहीं माने.
पार्षद ने की गाली-गलौज:इस दौरान दीपचंद पार्षद और पार्षद अनिल नागर ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. साथ ही हाथापाई करने लगे. इसके साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे. उसके साथ मौजूद सत्यनारायण कार्यवाहक सफाई दरोगा टेकचंद शर्मा कार्यवाहक जेसीबी चालक के साथ भी अभद्र व्यवहार किया. सत्यनारायण कार्यवाहक सफाई दरोगा को जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया. उन्होंने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया, परंतु वह उन्हें गाली-गलौज करके वहां खड़े सभी ट्रैक्टरों को बिना चाबी के ले गए.