लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. यहां के एक फोर्थ क्लास कर्मचारी ने भ्रष्टाचार कर करोड़ों रुपए की कमाई की है. यूपी की भ्रष्टाचार निवारण संगठन (ACO) ने कर्मचारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कराया है. गोमती नगर थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, राजस्व लेखपाल ने निर्धारित आय स्रोत से अधिक एक करोड़ की संपत्ति अर्जित की है.
भ्रष्टाचार निवारण संगठन (ACO ) इंस्पेक्टर संजय सिंह के मुताबिक, अमेठी के मुंशीगंज निवासी ओम प्रकाश सिंह लखनऊ विकास प्राधिकरण में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है. उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत ACO को मिली थी. जिस पर जून 2022 में जांच शुरू की गई थी. लंबी चली जांच में कर्मचारी ओम प्रकाश सिंह दोषी पाया गया है.