कोडरमा:थर्मल पावर प्लांट के विस्थापितों ने प्रबंधन के द्वारा मूलभूत समस्याओं को नजरअंदाज किए जाने के विरोध में केटीपीएस के समीप एक बैठक की, जिसमें समस्याओं का समाधान नहीं होने की स्थिति में 16 जनवरी से प्लांट में तालाबंदी करने का निर्णय लिया गया.
बरकट्ठा विद्यायक अमित यादव के निर्देश पर आयोजित बैठक में कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन (केटीपीएस) की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए समिति के पदाधिकारियों ने अपनी बातें रखीं.
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि जिस समय इस प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, उस समय दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के पदाधिकारियों ने विस्थापितों से कई वादे किए थे, लेकिन बाद में सब के सब वादे झूठे निकले.
विस्थापितों ने कहा कि प्लांट निर्माण से पहले कहा गया था कि प्रभावित परिवारों को शत प्रतिशत नौकरी दी जाएगी, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि सुविधा मुहैया कराई जाएंगी लेकिन आज भी विस्थापित इन सभी सुविधाओं से वंचित हैं.