बालोद :जनजातीय गौरव स्मृति दिवस के मौके पर शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय में जनजातीय समाज की गौरव गाथा पर परिचर्चा का आयोजन हुआ. इस आयोजन में सांसद भोजराज नाग सहित पवन साहू ने जनजातीय गौरव विषयों पर अपनी बातों को छात्र छात्राओं के सामने रखा. सांसद भोजराज नाग ने इस दौरान कहा कि ये अवसर है आप सब छात्राओं के लिए कि देश की आजादी से लेकर मुगलों के आक्रमण तक जनजातीय समाज के कार्यों को समझने का, उन्होंने कहा इस सृष्टि में सबसे पहले कोई मानव इस धरती में पैदा हुआ, वो आदि मानव जनजातीय समाज का था.
प्रकृति के हिसाब से चलता है आदिवासी समाज :भोजराज नाग के मुताबिक महादेव को बूढ़ादेव के रूप में पूजते हैं. सबसे बुजुर्ग सबसे बड़े देव मानते हैं. उन्होंने कहा कि प्रकृति कभी किसी के लिए नहीं रुकती और प्रकृति के साथ छेड़छाड़ हो तो प्रकृति अपनी प्रकोप दिखाती है.प्रकृति के हिसाब से चलने वाला विभाग जनजातीय समाज के लोग प्रकृति के पास रहकर प्रकृति के हिसाब से चलने वाले लोग हैं,