बलौदाबाजार हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, हथौड़ा मारकर चार लोगों की हुई थी बेरहमी से हत्या - Balodabazar murder case - BALODABAZAR MURDER CASE
अंधविश्वास के चक्कर में फंसकर कसडोल में गुरुवार को चार लोगों की हत्या हो गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में एक नाबालिग भी शामिल है. हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने कहा कि '' आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम पत्थर तोड़ने वाले हथौड़े से दिया जिसे स्थानीय लोग घन भी बोलते हैं.''
बलौदाबाजार:कसडोल थाना इलाके के छरछेद गांव में गुरुवार को चार लोगों की हत्या हो गई. हत्याकांड की जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि हत्या के पीछे अंधविश्वास बड़ी वजह रही. एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि '' हत्याकांड को अंजाम देने वाले परिवार की बेटी अक्सर बीमार रहा करती है. परिवार को शक था कि मृतक परिवार उसकी बच्ची पर जादू टोना करता है और उसी के असर से वो बीमार रहती है. घटना वाले दिन नाबालिग सहित पांच लोगों ने हथौड़े से मारकर चारों की हत्या कर दी''.
बलौदाबाजार हत्याकांड (ETV Bharat)
कसडोल हत्याकांड में पांच गिरफ्तार:छरछेद गांव में चार लोगों की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए एक घंटे के भीतर ही घटना में शामिल सभी संदेहियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने जब संदेहियों से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि हत्याकांड को अंजाम देने के पीछे इनका ही हाथ है. पकड़े गए लोगों पर आरोप है कि इन लोगों ने हथौड़े से मारकर दो महिला, एक पुरुष और एक 11 महीने के बच्चे की हत्या कर दी.
बलौदाबाजार हत्याकांड का खुलासा (ETV Bharat)
''आरोपियों की एक बेटी है जो हमेशा ही बीमार रहती है. परिवार के लोगों को शक था कि उसकी बेटी की मानसिक बीमारी के पीछे मृतक के परिवार के लोगों का हाथ है. पहले भी पीड़ित परिवार को आरोपियों ने धमकी देने और डराने की कोशिश की थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में पांच लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए लोगों में एक नाबालिग शामिल है. गिरफ्तार किए गए लोगों में रामनाथ पाटले, दिल कुमार पाटले, दीपक पाटले और ललिता पाटले शामिल हैं. पुलिस अब पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है''. - अभिषेक सिंह, एडिशनल एसपी, बलौदाबाजार
पुलिस ने लिया तत्काल एक्शन: एसपी विजय अग्रवाल और एएसपी अभिषेक सिंह ने घटना के बाद तुरंत एक्शन लिया. चंद मिनटों में गिधौरी से पुलिस बल छरछेद पहुंचा. शवों को अपने कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने तत्काल संदेहियों को हिरासत में लिया. जिन पांच लोगों को पकड़ा गया उसमें एक अपचारी बच्चा भी शामिल रहा. जांच में ये बात सामने आई है कि बच्चा भी घटना में आरोपियों के साथ शामिल रहा. पुलिस की पुलिस की पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है.