हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पिछली बरसात के जख्मों से प्रशासन ने लिया सबक, मानसून की तैयारियों में जुटे सभी विभाग - Solan Monsoon - SOLAN MONSOON

हिमाचल प्रदेश में पिछले साल बरसात में हुई तबाही के चलते इस साल प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. सोलन जिले में डीसी मनमोहन शर्मा ने सभी विभागों को मानसून को लेकर तैयारियां पूरी कर लेने के निर्देश जारी किए हैं.

SOLAN DISASTER MANAGEMENT
मानसून से पहले ही सोलन में मचा बारिश से कोहराम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 7:19 AM IST

Updated : Jun 27, 2024, 7:37 AM IST

मनमोहन शर्मा, डीसी सोलन (ETV Bharat)

सोलन: हिमाचल प्रदेश में बरसात का मौसम शुरू हो गया है. पिछले साल बरसात ने प्रदेश में जमकर कहर बरपाया था. सोलन जिले में भी मानसून साल 2023 में तबाही बनकर बरसा था. ऐसे में जिले में इस साल बरसात में कोई नुकसान न हो, इसे लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. आपदा से निपटने को लेकर डीसी सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में तीन से चार बैठकों का आयोजन भी किया जा चुका है. जिसमें पीडब्ल्यूडी विभाग, जल शक्ति विभाग और इलेक्ट्रिसिटी विभाग को उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वे समय रहते अपने कार्यों को पूरा कर लें, ताकि भारी बारिश के दौरान लोगों को पिछले साल की तरह दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

बरसात को लेकर जिला प्रशासन तैयार

इसके अलावा जिले में जो घर डेंजर जोन में हैं, उन्हें भी चिन्हित करने के आदेश प्रशासन ने संबंधित विभाग को दे दिए हैं. डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि प्रशासन आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसको लेकर बैठकों का दौरा किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल किसी भी तरह का जानी नुकसान न हो इसके लिए प्रशासन अलर्ट हो चुका है.

सोलन में प्री मानसून ने दिखने लगे तबाही के आसार (ETV Bharat)

नदी किनारे रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी

डीसी सोलन ने बताया कि जो लोग नदी के किनारे रहते हैं, उन्हें भी समय रहते यहां से हटाने के लिए कहा गया है. पीडब्ल्यूडी विभाग को भी सड़क किनारे बनी नालियों को खोलने के लिए कहा गया है, ताकि पानी का फ्लो एक जगह पर न खड़ा रहे, क्योंकि पिछली बार इस तरह की घटनाएं सामने आई थी. जहां पर सड़क से पानी एक साथ एक ही जगह पर गिर रहा था और इससे कई गांवों को नुकसान पहुंचा था.

सोलन में बरसात से पहले बारिश से हुआ नुकसान (ETV Bharat)

NHAI को जारी किए निर्देश

डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि बरसात के मौसम को देखते हुए सभी विभागों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. इसके साथ ही राजस्व विभाग को भी रिपोर्ट बनाने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि जो मकान जर्जर हालत में है, उन्हें भी समय रहते खाली करने के निर्देश दिए गए हैं. एनएचएआई को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे समय रहते डंगों के निर्माण कार्य को पूरा कर लें, ताकि आने वाले दिनों में किसी भी तरह की परेशानी फोरलेन पर देखने को मिले.

ये भी पढे़ं:पहली ही बारिश में हुए नुकसान से लोगों को सताने लगा डर, खतरे में सोलन के ज्यावला गांव का अस्तित्व

Last Updated : Jun 27, 2024, 7:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details