बागपत :जिले के खेकड़ा क्षेत्र में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. जिसमें एक दिव्यांग युवक को कमरे में बंद कर उस पर पिटबुल कुत्ता छोड़ दिया गया. पिटबुल के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल है. युवक को पहले घरवाले स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत देखते हुए दिल्ली के अस्पताल रेफर कर दिया गया.
युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह आरोपियों सतीश, अनुज और उनके एक अन्य साथी ने दिव्यांग अनिल को गणेश पंडाल से बुलाकर एक कमरे में बंद कर दिया. फिर कमरे में अपना पालतू पिटबुल छोड़ दिया. पिटबुल ने अनिल के पैरों और चेहरे को बुरी तरह से नोंच डाला है. अनिल करीब आधा घंटा तक कमरे में बंद रहा. शोरशराबा हुआ तो आसपास के लोगों के साथ पीड़ित युवक के परिजन भी पहुंचे. इसके बाद अनिल को बाहर निकाला गया. तब तक अनिल लहूलुहान हो चुका था. परिजनों ने अनिल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया और फिर पुलिस को सूचना दी. आरोपियों में एक सतीश को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. इधर, पिटबुल के हमले में गंभीर रूप से घायल युवक की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के एक अस्पताल में रेफर कर दिया.