नई दिल्ली:इतिहास में पहली बार नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में दिव्यांग बच्चों का एक विशेष नाटक मंचन होने जा रहा है. इस नाटक का नाम है 'अपने सपने', जिसका प्रीमियर शो 28 जून 2024, शाम 6 बजे सम्मुख ऑडिटोरियम, एनएसडी परिसर में किया जाएगा. इसमें प्रवेश नि:शुल्क है. एनएसडी के असिसटेंट प्रोफेसर एक्टिंग और थीएटर एंड एजुकेशन कंपनी के चीफ रेकिन नगोमले ने बताया कि यह एक तात्कालिक रचना है, जिसे बच्चों ने जीवंत किया है.
उन्होंने बताया कि यह नाटक 45 मिनट का होगा, जो उनके सपनों और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करेगा. इससे उन्हें यह जानने और व्यक्त करने का मंच मिलेगा, कि वे बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं. थिएटर उन्हें इन आकांक्षाओं को जीने का मौका देगा. भले ही कुछ मिनटों के लिए ही सही. यह प्रदर्शन उनकी कल्पना और क्षमता का उत्सव है. नाटक में जिन दिव्यांग बच्चों का चयन किया गया है, वह सभी गाजियाबाद स्थित 'एक कोशिश स्पेशल स्कूल' एनजीओ के है. इसमें 13 वर्ष से 54 वर्ष तक के कुल 18 दिव्यांग बच्चों को शामिल किया गया है.
गौरतलब है कि एनएसडी में बीते डेढ़ महीने से चिल्ड्रन थीएटर फेस्टिवल मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम लिमिटेड के सहयोग से 22 जून से 1 जुलाई 2024 तक गांधी स्मृति और दर्शन सैम में 'रंग अमलान' 10 दिवसीय प्रदर्शन उन्मुख बाल रंगमंच कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सत्याग्र मंडप, गांधी स्मृति और दर्शन समिति में नाटकों का मंचन किया जा रहा है.