छतरपुर :कोतवाली थाना अंतर्गत शहर की एक पॉश कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस की टीम ने अचानक एक घर पर दबिश दी. यहां विश्वनाथ कॉलोनी के मकान के अंदर 2 युवक व 6 युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले, साथ ही भारी मात्रा में शराब व अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली. पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि पॉश कॉलोनी के बीच में जिस्म फरोशी का धंधा चल रहा है.
छतरपुर के पॉश एरिया में चल रही थी जिस्म फरोशी, पुलिस की छापेमार कार्रवाई में 8 गिरफ्तार - CHHATARPUR PROSTITUTION CASE
शहर की पॉश कॉलोनी से देह व्यापार का मामला सामने आया है. रविवार को कोतवाली पुलिस ने एक घर से 2 युवक व 6 युवतियों को गिरफ्तार किया है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 6 hours ago
|Updated : 4 hours ago
दरअसल, कोतवाली पलिस की टीम ने लगातार मिल रही सूचनाओं के बाद यहां टीम बनाकर दबिश दी. टीआई अरविंद कूजुर और महिला सेल की टीआई माधवी अग्निहोत्री ने पुलिस बल के साथ जैसे ही मकान के अंदर छापेमार कार्रवाई की तो वहीं 6 युवती, 2 युवक आपत्तिजनक सामग्री के साथ मिले. साथ ही जिस्म फरोशी के मामले में पहले भी जेल काट चुकी मकान मालिक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
6 पेटी अवैध शराब भी मिली
कोतवाली टीआई अरविन्द कूजुर ने बताया, '' विश्वनाथ कॉलोनी से सूचना आई थी कि यहां के एक मकान के अंदर गलत काम चल रहा है. तभी महिला टीआई और पुलिस बल के साथ यहां छापा मारकर 8 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही यहां 6 पेटी अवैध शराब और सेक्स रेकेट चलाने वाली महिला को भी पकड़ा गया है. ये महिला पहले भी ऐसा रेकेट चलाने के मामले में जेल जा चुकी है, मामले में पूछताछ चल रही है.