इंदौर : शहर की ग्रीन पार्क कॉलोनी से क्राइम ब्रांच ने ब्राउन शुगर ड्रग्स पकड़ी है. इंदौर में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने मंदसौर के एक आरोपी को मादक पदार्थ की तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद की गई है.
48 ग्राम ब्राउन शुगर पकड़ी
दरअसल, ऑपरेशन प्रहार के तहत इंदौर पुलिस लगातार मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है. वहीं रविवार को मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ग्रीन पार्क कॉलोनी पहुंची. जानकारी मिली थी कि कॉलोनी के पास खाली मैदान में एक संदिग्ध व्यक्ति है, जिसके पास अवैध मादक पदार्थ हो सकता है. सूचना के बाद क्राइम ब्रांच की टीम वहां पहुंची तो पुलिस को देख आरोपी घबराकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ गया.
इंदौर में थी ड्रग्स खपाने की तैयारी
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, '' पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शरीफ पिता रियाज मोहम्मद निवासी सुवासरा जिला मंदसौर बताया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 48 ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर मिली. इतना ही नहीं जब क्राइम ब्रांच ने उसका रिकॉर्ड खंगाला तो पचा चला कि आरोपी पर पहले से ही दो गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है कि वह ब्राउन शुगर कहां से लाया था और किसे देने जा रहा था.''
यह भी पढ़ें -