जयपुर.भगवान राम के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है. जयपुर से अयोध्या के लिए गुरुवार से सीधी फ्लाइट की शुरुआत हो गई है. ऐसे में जयपुर से अयोध्या के लिए सप्ताह में चार दिन फ्लाइट उड़ान भरेगी. वहीं, अब फ्लाइट से महज 1.45 घंटे में दर्शनार्थी अयोध्या पहुंचेंगे. गुरुवार को जयपुर से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट सुबह 7:30 बजे (स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 3421) रवाना हुई. इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर अयोध्या जाने वाले यात्रियों का स्वागत किया गया और उन्हें रामायण की प्रति भेंट की गई.
फ्लाइट से रामलला के दर्शन :फ्लाइट से भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए अब राजस्थानवासी अयोध्या जा सकते हैं. जयपुर से अयोध्या जाने वाले यात्रियों को फ्लाइट से काफी सुविधा मिलेगी. अब कम समय में भगवान श्रीराम के दर्शन हो सकेंगे. ये फ्लाइट यात्रियों को महज 1 घंटा 45 मिनट में जयपुर से अयोध्या और अयोध्या से जयपुर पहुंचा देगी और सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को इसका संचालन होगा.