गुरुग्रामः महाकुंभ जाने की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. गुरुग्राम निवासियों को प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में जाने के लिए प्राइवेट टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी को अब भारी भरकम किराया देने की जरूरत नहीं है. गुरुग्राम बस अड्डे से महाकुंभ (प्रयागराज) के लिए 1 फरवरी से रोजाना स्पेशल बस सेवा शुरू हो रही है. अगर किसी भी श्रद्धालु को कुंभ यात्रा के लिए जाना है तो गुरुग्राम बस स्टेंड से वो टिकट ले सकते हैं.
महाकुंभ के लिए गुरुग्राम से स्पेशल बस सेवा, जानें किराया और टाइमिंग - GURUGRAM TO MAHA KUMBH BUS
गुरुग्राम के यात्रियों की सुविधा के लिए महाकुंभ के लिए बस सेवा 1 फरवरी से प्रारंभ होने जा रही है.
![महाकुंभ के लिए गुरुग्राम से स्पेशल बस सेवा, जानें किराया और टाइमिंग Gurugram To Maha Kumbh Bus](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-01-2025/1200-675-23446491-thumbnail-16x9-bus.jpg)
Published : Jan 31, 2025, 10:37 PM IST
शाम 6 बजे गुरुग्राम से खुलेगी बसःगुरुग्राम रोडवेज के जीएम प्रदीप अहलावत ने कहा कि 1 फरवरी से कुंभ मेले के लिए स्पेशल बसें शुरू की जाएगी. यह बस रोजाना शाम 6 बजे गुरुग्राम बस अड्डे से प्रयागराज के लिए रवाना की जाएगी, जो अगले दिन सुबह प्रयागराज पहुंचेगी. फिर यही बस प्रयागराज से शाम को रवाना होगी और अगले दिन सुबह वापस गुरुग्राम पहुंचेगी.
980 रुपए है एक तरफ का किरायाःजीएम प्रदीप अहलावत ने कहा कि अगर किसी भी श्रद्धालु को कुंभ यात्रा में शामिल होना है तो टिकट बुक करा सकते हैं. बस का एक तरफ से किराया 980 रुपए निर्धारित किया गया है. इसके लिए बस डिपो के अंदर एक टिकट काउंटर भी बनाया गया है. गुरुग्राम से जाने वाली बस के टिकट बुक करने के लिए फिलहाल कोई भी ऑनलाइन सुविधा नहीं दी गई है. कुंभ मेले की यात्रा के लिए अभी शुरुआत में केवल एक बस कुंभ मेले में गुरुग्राम बस स्टैंड से जाएगी. अगर यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो बसों की संख्या को बढ़ाई जा सकती है. बस में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की सुविधा भी की गई है.