प्रयागराज:संगम नगरी में एक ऐसा दुर्गा पूजा पांडाल बनाया जा रहा है, जहां पर माता के दर्शन से पहले लोगों को डायनासोर देखने को मिलेगा. शहर के नेता नगर पार्क की दुर्गापूजा कमेटी की तरफ से दुर्गापूजा पांडाल को डायनासोर थीम पर बनाया जा रहा है. इस दुर्गा पूजा पांडाल के प्रवेश द्वार पर छोटे से लेकर बड़े आकार के डायनासोर बनाये गए हैं. इस पांडाल में डायनासोर के साथ ही अजगर कछुए और अन्य जंगली जानवरों की आकृति देखने को मिलेगी. इसके साथ दुर्गापूजा पांडाल दो कृतिम झरनों के बीच देवी की मूर्ति विराजमान रहेगी.
प्रयागराज के नेता नगर दुर्गा पूजा पांडाल में आस्था के साथ ही रोमांच का अनुभव भी होगा. क्योंकि दुर्गापूजा पांडाल में देवी मां का दर्शन करने से पहले पांडाल के गेट पर विशाल डायनासोर की आकृति बनायी गयी थी. एक बड़े डायनासोर के साथ ही कई छोटे डायनासोर और एनाकॉन्डा की आकृति बनाये गए हैं. इसके अलावा पांडाल के अंदर चारों तरफ प्राकृतिक थीम बनाया गया है. जिसमें जंगली जानवरों के साथ ही पेड़ पौधे बनाये जा रहे हैं. इसके अलावा जंगल में रहने वाले आदिवासियों की आकृति भी बनायी गयी है. इस पांडाल में जिन भी जीव जंतुओं की आकृति बनायी गयी है उन सबमें प्राकृतिक वस्तुओं का इस्तेमाल किया गया है.
इसे भी पढ़े-नवरात्र 2024 में दर्शन कीजिए यूपी के 9 बड़े शक्तिपीठ; पूरब से पश्चिम तक बरसती है माता रानी की कृपा - Navratri 2024
दुर्गापूजा पांडाल में राजमा से अजगर बनाया गया है. खड़े लाल मिर्च और तेज पत्ता से महिलाओं की मूर्तियां बनाई गयी है. इसके साथ ही नारियल की रस्सी से अजगर बनाया गया है. देवी की मूर्ति पंडाल के बीच में स्थापित की जाएगी, जहां से मूर्ति के दोनों तरफ झरना रहेगा. जिसे देखने से लगेगा कि पहाड़ों के बीच झरने के बीच माता विराजमान है.
दुर्गा पूजा पांडाल में दिखेगा डायनासोर, कारीगर और आयोजक ने दी जानकारी (video credit- etv bharat) 20 कारीगर ढाई महीने से तैयार कर रहे हैं पांडाल:नेता नगर पार्क में बन रहे इस पांडाल को बनाने वाले कलकत्ता से आये कारीगर ने बताया, कि उनकी टीम के 20 लोग ढाई महीने से लगातार काम कर रहे हैं. 5 अक्टूबर तक पांडाल पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. इस पांडाल में प्राकृतिक वस्तुओं में से सभी आकृतियां बनायी जा रही है. वहीं नेता नगर दुर्गापूजा पांडाल के आयोजकों का कहना है, कि वो हर साल नए थीम पर दुर्गा पूजा पांडाल बनाते हैं. इसी कड़ी में उनके पंडाल को इस तरह से बनाया गया है, जिससे कि भक्तों को एक तरफ जहां नवरात्र में भक्तों को देवी भक्ति का मौका मिलेगा उसके साथ ही उन्हें यह पांडाल रोमांचित भी करेगा. यह भी पढ़े-ओम प्रकाश राजभर ने सहारनपुर में नवरात्र मेले का किया उद्घाटन, बोले- शाकंभरी देवी भक्तों के कष्टों दूर करती हैं