डिंडोरी: खेत में रोपाई करने गई सास-बहू की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक के पति 7 साल पहले काम करने के लिए घर से निकले थे, जो अब तक नहीं लौटे. वहीं, उनका बेटा केरल में रहकर काम करता है. घर पर सास-बहू और एक मासूम नातिन थी. गुरुवार को सास-बहू खेतों में धान की रोपाई करने गए थे. जहां आकाशीय बिजली ने दोनों की जान ले ली.
आकाशीय बिजली के चपेट में सास-बहू
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि डिंडोरी के अमरपुर के खमरिया गांव में गुलशन बाई (48) और उनकी बहू संगीता बाई (28) केवल घर पर थी. इनके पास जमीन का एक छोटा टुकड़ा था, जिसमें दोनों धान की रोपाई करने गए थे. गुरुवार दोपहर दोनों खेत में रोपाई कर रहे थे, तभी अचानक तेज बारिश होने लगी. बारिश इतनी तेज हो गई कि धान का बिचड़ा (धान की बंडल) बहने लगा, जिसके बाद दोनों सास-बहू खेत में उतरकर धान के बिचड़े को इकट्ठा करने लगे. इस बीच आकाशीय बिजली गिरी और सास-बहू दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: |