मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिचड़ा बचाने में गई 2 जान, सास-बहू की मौत, पति गायब, बेसहारा हुई मासूम - Dindori 2 death in Lightning - DINDORI 2 DEATH IN LIGHTNING

डिंडोरी के अमरपुर में खेत मे काम करने के दौरान सास-बहू की आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अचानक तेज बारिश में धान का बिचड़ा बहने लगा, जिसे इकट्ठा करने के लिए दोनों खेत में उतरे थे.

DINDORI 2 DEATH IN LIGHTNING
आकाशीय बिजली के चपेट में आने से सास बहू की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 10:39 PM IST

डिंडोरी: खेत में रोपाई करने गई सास-बहू की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक के पति 7 साल पहले काम करने के लिए घर से निकले थे, जो अब तक नहीं लौटे. वहीं, उनका बेटा केरल में रहकर काम करता है. घर पर सास-बहू और एक मासूम नातिन थी. गुरुवार को सास-बहू खेतों में धान की रोपाई करने गए थे. जहां आकाशीय बिजली ने दोनों की जान ले ली.

आकाशीय बिजली के चपेट में सास-बहू

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि डिंडोरी के अमरपुर के खमरिया गांव में गुलशन बाई (48) और उनकी बहू संगीता बाई (28) केवल घर पर थी. इनके पास जमीन का एक छोटा टुकड़ा था, जिसमें दोनों धान की रोपाई करने गए थे. गुरुवार दोपहर दोनों खेत में रोपाई कर रहे थे, तभी अचानक तेज बारिश होने लगी. बारिश इतनी तेज हो गई कि धान का बिचड़ा (धान की बंडल) बहने लगा, जिसके बाद दोनों सास-बहू खेत में उतरकर धान के बिचड़े को इकट्ठा करने लगे. इस बीच आकाशीय बिजली गिरी और सास-बहू दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:

मॉनसून में आसमान से कड़कती बिजली कहीं आप पर ना गिर जाए, आफत से बचाएंगे ये उपाए

मुरैना में भैंसों की मौत का दर्दनाक मंजर, आकाशीय बिजली की चपेट में आईं एक साथ तमाम भैंसे

7 साल से गायब हैं पति

घटना के बाद परिवार में अंतिम संस्कार करने वाला कोई नहीं है. बताया जा रहा है कि गुलशन बाई के पति 7 साल पहले काम करने घर से बाहर निकले थे, लेकिन अब तक घर वापस नहीं लौटे हैं और न ही परिवार वालों को उनकी कोई सूचना है. वहीं गुलशन बाई के बेटा और संगीता बाई के पति केरल के कॉफी बागानों में काम करता है. वहीं, अब घर पर मौजूद मासूम बच्ची का देखभाल करने वाला भी कोई नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details