उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा सांसद डिंपल यादव बोलीं- उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं - Dimple Yadav in Mainpuri - DIMPLE YADAV IN MAINPURI

डिंपल यादव का योगी सरकार पर सियासी वार, कहा- प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर.

सपा सांसद डिंपल यादव
सपा सांसद डिंपल यादव (Photo Credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 11:01 PM IST

Updated : Oct 5, 2024, 11:08 PM IST

मैनपुरी:सपा सांसद डिंपल यादव शनिवार को मैनपुरी में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुईं. इसके बाद डिंपल यादव समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और प्रदेश में होने वाली आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है.

वहीं, यूपी में आगामी विधानसभा उपचुनाव में सपा और कांग्रेस गठबंधन पर डिंपल यादव ने कहा कि इसको लेकर फैसला पार्टी के सीनियर नेता ही लेंगे. समाजवादी पार्टी अपना कार्य कर रही हैं और बहुत ही अच्छा परिणाम आएगा.

डिंपल यादव, सांसद, मैनपुरी (Video Credit- Etv Bharat)

उन्होंने कहा कि अयोध्या में लोगों ने धर्म को राजनीति से दूर करने का काम किया है. सभी लोगों का धन्यवाद देना चाहती हूं. मैं समझती हूं कि आज हमारा युवा बेरोजगार घूम रहा है. उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं ही है. एससी-एसटी वर्ग के लोगों पर अन्याय और अत्याचार हो रहे हैं. पुलिस थाने में लोगों के मुकदमे नहीं लिख रही है. शासन और प्रशासन पूरी तरह भ्रष्टाचार में लीन हैं.

सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि युवाओं को नौकरी देने में आज प्रदेश की सरकार पूरी तरह असमर्थ है. क्या बच्चे और क्या किसान, जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाता उसे जेल का रास्ता दिखा दिया जाता है.

उन्होंने आगे कहा कि लद्दाख के लोगों को भी वोट देने का अधिकार है. वहां के लोगों के वोट और अधिकार छीन लिए गए है. पहले वहां के लोग अपनी समस्या को विधानसभा में उठाते थे. मैं लद्दाख के लोगों की तकलीफ समझती हूं.

यह भी पढ़ें:उपचुनाव में मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव 2 लाख अधिक वोटों से जीतीं

यह भी पढ़ें:सपा सांसद डिंपल यादव ने किए बाबा केदार और बदरी विशाल के दर्शन, किसी को भनक तक नहीं लगी



Last Updated : Oct 5, 2024, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details