चंडीगढ़ः कड़ी सुरक्षा के बीच चंडीगढ़ शहर में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट करवाया जा रहा है. ऐसे में राज्य के बाहर से भी दिलजीत के फैन चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं. चंडीगढ़ पुलिस ने आयोजन स्थल सेक्टर 34 के एक्सिबिशन ग्राउंड को छावनी में बदल दिया है. सतर्कता के तौर पर पड़ोसी राज्यों से लगने वाली सड़कों पर भी ट्रैफिक पुलिस की और से नजर रखी जा रही है.
चंडीगढ़ पुलिस ने पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के शहर में होने वाले बहुचर्चित कॉन्सर्ट से पहले एक सख्त एडवाइजरी जारी की है. स्थानीय पुलिस ने कॉन्सर्ट स्थल के अंदर सहित सार्वजनिक क्षेत्रों में धूम्रपान और शराब पीने पर प्रतिबंध लगा दिया है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी जा चुकी है.
दिलजीत को देखने संगरूर से चंडीगढ़ पहुंचा है परिवारःसंगरूर से आई मनजीत कौर ने बताया कि मैं उन्हें बचपन से सुन रही हूं. भले ही मैं आज टिकट नहीं खरीद पाई लेकिन मेरा परिवार आज उनके कॉन्सर्ट और दिलजीत दोसांझ की एक झलक देखने के लिए संगरूर से चंडीगढ़ आए हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं आज दिलजीत को जरूर देखूंगी.
CCPCR की चेतावनी का करना होगा पालनःइससे पहले, चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (CCPCR) ने गायक दिलजीत दोसांझ के साथ-साथ उनके शो के आयोजकों को एक सलाह जारी की थी. सलाह में शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देने वाले गीतों पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिसमें विशेष रूप से पटियाला पैग, 5 तारा ठेके और केस का जिक्र किया गया है. नोटिस में आयोजकों को लाइव प्रदर्शन के दौरान बच्चों को मंच पर आमंत्रित करने से रोकने के लिए एक शर्त भी शामिल है. ध्वनि दबाव 120 डेसिबल से अधिक, बच्चों की सुनने की क्षमता के लिए हानिकारक माना जाता है. आयोजकों को इस मानक को भी ध्यान में रखने के लिए कहा गया है. इसके अतिरिक्त, सलाह में ये अनिवार्य किया गया है कि 25 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को शराब नहीं परोसी जाए. आयोजकों को किशोर न्याय अधिनियम और कानून के तहत निर्धारित मानकों के पालन नहीं करने की स्थिति में कानूनी परिणामों की चेतावनी दी गई है.