हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिलजीत दोसांझ की झलक पाने को बेताब दीवाने, कड़ी सुरक्षा के बीच देश-विदेश से चंडीगढ़ पहुंचे हैं फैन्स - DILJIT DOSANJH CHANDIGARH CONCERT

चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के लिए उनके फैन्स इंतजार कर रहे हैं. वहीं पुलिस-प्रशासन आयोजन के शांतिपूर्ण समापन के लिए तैयार हैं.

Diljit Dosanjh
दिलजीत दोसांझ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 14, 2024, 6:46 PM IST

चंडीगढ़ः कड़ी सुरक्षा के बीच चंडीगढ़ शहर में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट करवाया जा रहा है. ऐसे में राज्य के बाहर से भी दिलजीत के फैन चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं. चंडीगढ़ पुलिस ने आयोजन स्थल सेक्टर 34 के एक्सिबिशन ग्राउंड को छावनी में बदल दिया है. सतर्कता के तौर पर पड़ोसी राज्यों से लगने वाली सड़कों पर भी ट्रैफिक पुलिस की और से नजर रखी जा रही है.

चंडीगढ़ पुलिस ने पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के शहर में होने वाले बहुचर्चित कॉन्सर्ट से पहले एक सख्त एडवाइजरी जारी की है. स्थानीय पुलिस ने कॉन्सर्ट स्थल के अंदर सहित सार्वजनिक क्षेत्रों में धूम्रपान और शराब पीने पर प्रतिबंध लगा दिया है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी जा चुकी है.

चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट के लिए दिलजीत के उत्साहित दिवाने (Etv Bharat)
2 महीने पहले से कर रहे हैं इंतजारः प्रशंसकों ने बताया कि भले ही कॉन्सर्ट शाम के 7 बजे शुरू होगा लेकिन वह पहले से ही इस कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए तैयार हैं. दिलजीत के एक दीवाने ने बताया कि उसने 2 महीने पहले से ही इस कॉन्सर्ट के लिए टिकट बुक कर ली थी. उन्हें उम्मीद है कि उनकी पोशाक देखते हुए दिलजीत आज उन्हें स्टेज पर जरूर बुलाएंगे.


दिलजीत को देखने संगरूर से चंडीगढ़ पहुंचा है परिवारःसंगरूर से आई मनजीत कौर ने बताया कि मैं उन्हें बचपन से सुन रही हूं. भले ही मैं आज टिकट नहीं खरीद पाई लेकिन मेरा परिवार आज उनके कॉन्सर्ट और दिलजीत दोसांझ की एक झलक देखने के लिए संगरूर से चंडीगढ़ आए हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं आज दिलजीत को जरूर देखूंगी.

दिलजीत दोसांझ (Etv Bharat/File Pic)

CCPCR की चेतावनी का करना होगा पालनःइससे पहले, चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (CCPCR) ने गायक दिलजीत दोसांझ के साथ-साथ उनके शो के आयोजकों को एक सलाह जारी की थी. सलाह में शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देने वाले गीतों पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिसमें विशेष रूप से पटियाला पैग, 5 तारा ठेके और केस का जिक्र किया गया है. नोटिस में आयोजकों को लाइव प्रदर्शन के दौरान बच्चों को मंच पर आमंत्रित करने से रोकने के लिए एक शर्त भी शामिल है. ध्वनि दबाव 120 डेसिबल से अधिक, बच्चों की सुनने की क्षमता के लिए हानिकारक माना जाता है. आयोजकों को इस मानक को भी ध्यान में रखने के लिए कहा गया है. इसके अतिरिक्त, सलाह में ये अनिवार्य किया गया है कि 25 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को शराब नहीं परोसी जाए. आयोजकों को किशोर न्याय अधिनियम और कानून के तहत निर्धारित मानकों के पालन नहीं करने की स्थिति में कानूनी परिणामों की चेतावनी दी गई है.


सार्वजनिक क्षेत्रों में धूम्रपान और शराब पीना प्रतिबंधित है. आयोजन स्थल के अंदर धूम्रपान और शराब पीने पर कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी. जरूरत पड़ने पर आयोजन स्थल से हटा भी दिया जाएगा.-चंडीगढ़ पुलिस

ये भी पढ़ें

Diljit Dosanjh Chandigarh Concert: दिलजीत दोसांझ को दी गई हिदायत, दारू वाले गाने ना बजे, बच्चों को स्टेज पर ना बुलाएं

दिलजीत के शो पर रोक लगाने की याचिका पर हाईकोर्ट की सुनवाई, शर्तों के साथ कॉन्सर्ट को दी मंजूरी - DALJEET DOSANJH CONCERT

ABOUT THE AUTHOR

...view details