पटना: डॉ बीआर आंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी पर विवाद जारी है. देशभर में विपक्ष गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. इसी क्रम में संसद भवन के बाहर कांग्रेस और भाजपा के सांसदों के बीच कथित रूप से झड़प हुई. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भाजपा के सांसद ने धक्का मारने का आरोप लगाया. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है.
"संसद के अंदर एक बुजुर्ग सांसद को धक्का दिया है. राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए. राहुल गांधी के ऊपर दिल्ली के थाने में किस दर्ज किया गया है, मुझे पूरा विश्वास है कानून जरूर सजा देगी और वह सलाखों के पीछे जाएंगे."- दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
सत्ता के लिए बैचेन हैं राहुलः दिलीप जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने सत्ता की भूख में इंसानियत और मानवता को तार तार कर दिया है. सत्ता की बेचैनी में देश विरोधी लोगों के साथ हाथ मिला रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की करतूत कैमरा के सामने जब आई तो अब वो जनता को सफाई दे रहे हैं. दिलीप जायसवाल ने कहा कि जनता ऐसे राजनीति करने वालों को पहचानती है.