मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ओल्ड इज़ गोल्ड: लोकसभा चुनाव में राजगढ़ सीट से कांग्रेस उतारने जा रही है 77 साल का प्रत्याशी - Digvijay to contest from Rajgarh

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 8:56 PM IST

Updated : Mar 22, 2024, 9:12 PM IST

राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को चुनाव मैदान में उतार रही है. हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इस बात की जानकारी खुद दिग्विजय सिंह ने दी है.

Digvijay to Contest from Rajgarh
राजगढ़ से दिग्विजय सिंह लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राजगढ़ से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

भोपाल। 2024 का लोकसभा चुनाव दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा सीट से लड़ेंगे. ये खुद उन्होंने बयान देकर साफ कर दिया है. उन्होंने कहा कि "अभी तक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन पार्टी का आदेश मानना पड़ता है और मुझे बताया जाता है कि मुझे चुनाव लड़ना है." दिग्विजय सिंह ने कहा कि "मैं 77 साल का हो चुका हूं, ये चुनाव आप नौजवानों को लड़ना है." राजगढ लोकसभा सीट के छापीखेड़ा में दिग्विजय सिंह कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

"मुझे बताया गया है कि मुझे चुनाव लड़ना है"

दिग्विजय सिंह ने छापीखेड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि "मैं अब अलग अलग विधानसभा वाइज बात करूंगा कैसे करना क्या करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि अभी तक घोषणा नहीं हुई. मैं तो चाहता था प्रियव्रत जी चुनाव लड़ें. नारायण सिंह जी चुनाव लड़ें. हम सब लोगों के साथ कोशिश कर रहे थे कि कौन लड़े. हमारे पास लड़ने वाले थे, लेकिन पार्टी का जो आदेश है वो मानना पड़ता है. अभी घोषणा तो नहीं हुई है. लेकिन मुझे बताया जाता है कि मुझे चुनाव लड़ना है."

राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव मेंं कांग्रेस दिग्विजय सिंह को उतारेगी

ये भी पढ़ें:

फिर मैदान में दिग्विजय! राजगढ़ से सांसद का चुनाव लड़ना तय, रोडमल नागर से होगी जंग

दिग्विजय सिंह की EVM पर खतरनाक चेतावनी, देशद्रोह केस में खास लोगों दी जाएगी ये बड़ी सजा

दिग्विजय बोले मेरी चिट्ठी मतदाता तक पहुंचाना

दिग्विजय सिंह ने कहा कि "आप लोग सुनें ये चुनाव दिग्विजय सिंह के बस का नहीं है, मैं 77 साल का हो चुका हूं. ये चुनाव नौजवानों को लड़ना है ये चुनाव आप लोगों को लड़ना है. गांव गांव में शहर शहर में मोहल्ले कस्बे में आपको चुनाव लड़ना है और ये चुनाव हमारा बड़े साधारण तरीके से होगा. मैं अपना पत्र आप लोगों को लिखकर पहले दे दूंगा. कांग्रेस ने महिलाओं के लिए नौजवानों के लिए किसानों, मजदूरों के लिए जो गारंटी दी है उस गारंटी के पर्चे को और मेरे पत्र को हर घर तक पहुंचाने की जवाबदारी आपकी होगी. दिग्विजय सिंह ने सवाल किया कि इस जवाबदारी को लेने के लिए आप तैयार हैं कि नहीं है. आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है. अपने अपने मोहल्ले में घर घर दे आइए. हमारा प्रचार घर घर होगा ज्यादा पब्लिसिटी की जरुरत नहीं. बड़ी बड़ी रैली आमसभा की जरुरत नहीं है. ये चुनाव पोलिंग बूथ पर लड़ा जाएगा सैक्टर मंडल पर लड़ा जाएगा."

Last Updated : Mar 22, 2024, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details