भोपाल।आज पुलवामा हमले की बरसी मनाई गई. बड़ी संख्या में लोगों ने इस घटना में शहीद सीआरपीएफ के 40 जवानों को नमन किया. राजधानी भोपाल में भी शौर्य स्मारक पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें सांसद दिग्विजय सिंह व कांग्रेस के कई सदस्य शामिल हुए. उन्होंने दिवंगत सैनिकों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए थे 40 जवान
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले में इसी दिन सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जवानों की शहादत को आज पूरा देश याद कर रहा है. पुलवामा हमले की बरसी पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी राजधानी के शौर्य स्मारक पहुंचे. इस मौके पर दिग्विजय सिंह ने पुष्प अर्पित कर शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की. दिग्विजय सिंह ने इस मौके पर कहा कि पुलवामा हमले में 40 परिवार अनाथ हुए. इसके लिए कौन जिम्मेदार है.