मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कच्चातिवु द्वीप पर दिग्विजय ने उठाए सवाल, कंगना ने बताया बंजर जमीन की सोच वाला व्यक्ति - Kangana Ranaut Targeted Digvijay - KANGANA RANAUT TARGETED DIGVIJAY

कच्चातिवु द्वीप को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और बीजेपी प्रत्याशी व अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है. जहां इस द्वीप को लेकर दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाए तो वहीं अभिनेत्री कंगना ने निशाना साधते हुए उन्हें बंजर जमीन की सोच वाला बताया है.

Etv Bharat
कच्चातिवु द्वीप पर दिग्विजय ने उठाए सवाल, कंगना ने बताया बंजर जमीन की सोच वाला व्यक्ति

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 5:59 PM IST

भोपाल। चुनाव के वक्त बयानबाजियों का दौर आम बात है. ऐसे में बयान अगर पूर्व सीएम व कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने दिया हो तो उसका चर्चाओं में आना बनता है. लोकसभा चुनाव के बीच कच्चातिवु द्वीप को लेकर सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. दिग्विजय सिंह के कच्चातिवु द्वीप को लेकर दिए बेतुके बयान पर बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने जवाब दिया है.

कंगना ने बताया बंजर जमीन वाली सोच

अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि 'दिग्विजय सिंह का कच्चातिवु द्वीप पर दिया गया बयान, उसी सोच को दर्शाता है और इसी मानसिकता के कारण कांग्रेस सरकार में भारत के दूरस्थ क्षेत्रों का विकास नहीं हो पाया है.' कंगना रनौत ने निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "जवाहर लाल नेहरु की अक्साई चीन को बंजर जमीन (जहां घास का एक तिनका भी नहीं उगता है) बताने वाली सोच आज भी कांग्रेस में जीवित है. दिग्विजय सिंह का कच्चातिवु द्वीप को लेकर दिया गया बयान उसी सोच को दर्शाता है. इसी मानसिकता के कारण कांग्रेस शासन में भारत के दूरस्थ क्षेत्रों में विकास नहीं हो पाया."

कंगना रनौत ने आगे लिखा, "लेकिन, यह नया भारत है, यहां देश के सबसे ऊंचे पोलिंग स्टेशन 'ताशीगंग' तक नल से जल पहुंच रहा है. हिमाचल प्रदेश के 'कॉमिक' जैसे ऊंचे गांवों तक बेहतर सड़क कनेक्टिविटी और बिजली से हर घर रोशन है. देश की भौगोलिक अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा, और ऐसी सोच रखने वालों को देश जवाब जरूर देगा''

यहां पढ़ें...

पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे MP के रिटायर्ड आईपीएस मैथिलीशरण गुप्त, वजह जानकर चौंकेंगे आप

कमलनाथ का गढ़ ढहाने के लिए BJP ने झोंकी ताकत, सीएम मोहन बोले- मोदी लहर में छिंदवाड़ा भी जीतेंगे

कच्चातिवु द्वीप पर दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल

बता दें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कच्चातिवु द्वीप को लेकर सवाल किया था. दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए सवाल उठाया था कि क्या वहां कच्चातिवु द्वीप पर कोई रहता है? वहीं इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के वेल्लोर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और डीएमके पर निशाना साधा था. पीएम मोदी ने कहा कि कच्चातिवु द्वीप की उपेक्षा कांग्रेस की एक बड़ी भूल थी. जिससे तमिलनाडु में मछुआरों का जीवन हमेशा के लिए खतरे में पड़ गया. पीएम मोदी के बयान पर जब दिग्विजय सिंह से सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि क्या उस द्वीप पर कोई रहता है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details