भोपाल। चुनाव के वक्त बयानबाजियों का दौर आम बात है. ऐसे में बयान अगर पूर्व सीएम व कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने दिया हो तो उसका चर्चाओं में आना बनता है. लोकसभा चुनाव के बीच कच्चातिवु द्वीप को लेकर सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. दिग्विजय सिंह के कच्चातिवु द्वीप को लेकर दिए बेतुके बयान पर बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने जवाब दिया है.
कंगना ने बताया बंजर जमीन वाली सोच
अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि 'दिग्विजय सिंह का कच्चातिवु द्वीप पर दिया गया बयान, उसी सोच को दर्शाता है और इसी मानसिकता के कारण कांग्रेस सरकार में भारत के दूरस्थ क्षेत्रों का विकास नहीं हो पाया है.' कंगना रनौत ने निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "जवाहर लाल नेहरु की अक्साई चीन को बंजर जमीन (जहां घास का एक तिनका भी नहीं उगता है) बताने वाली सोच आज भी कांग्रेस में जीवित है. दिग्विजय सिंह का कच्चातिवु द्वीप को लेकर दिया गया बयान उसी सोच को दर्शाता है. इसी मानसिकता के कारण कांग्रेस शासन में भारत के दूरस्थ क्षेत्रों में विकास नहीं हो पाया."
कंगना रनौत ने आगे लिखा, "लेकिन, यह नया भारत है, यहां देश के सबसे ऊंचे पोलिंग स्टेशन 'ताशीगंग' तक नल से जल पहुंच रहा है. हिमाचल प्रदेश के 'कॉमिक' जैसे ऊंचे गांवों तक बेहतर सड़क कनेक्टिविटी और बिजली से हर घर रोशन है. देश की भौगोलिक अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा, और ऐसी सोच रखने वालों को देश जवाब जरूर देगा''