भोपाल:अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग को लेकर राजधानी में विरोध प्रदर्शन हुआ. इस दौरान भीड़ पर लाठीचार्ज करने से अतिथि शिक्षकों में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है. अब अतिथि शिक्षकों ने एकजुट होकर प्रदर्शन करने की बजाय जिला स्तर पर विधायक, सांसद और आरएसएस के क्षेत्रीय विस्तारकों के साथ अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए विरोध जता रहे हैं. इसी बीच इस मामले में दिग्विजय सिंह की एंट्री हो गई है.
दिग्विजय ने शिवराज और सिंधिया को घेरा
दिग्विजय सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर अतिथि शिक्षकों को लेकर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा, '' गांधी जयंती पर अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज किया गया, उस समय वो सुंदरकांड कर रहे थे. वहीं लाठी चार्ज से पहले जलिया वाला बाग की तरह बिजली बंद कर दी गई. अतिथि शिक्षकों के प्रदर्शन के दौरान पहले गोली चलाने की चेतावनी भरा बैनर लगाया गया. इसमें प्रदर्शनकारियों को बलवाई लिखा गया.'' इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर पूर्व सीएम शिवराज से पूछा कि मामा जी आपके वादों का क्या हुआ. उन्होंने सिंधिया को भी एक्स पर घेरते हुए पूछा कि महाराज आप कब इनके लिए उतरेंगे.
जलिया वाला बाग से की दिग्विजय ने तुलना
इस बीच सरकार भी अतिथि शिक्षकों को लेकर कुछ कहने से बच रही है. इधर कांग्रेस को सरकार का विरोध करने का एक मुद्दा मिल गया है. पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अतिथि शिक्षकों के प्रदर्शन में शामिल होकर विरोध जताया था. अब पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह ने अतिथि शिक्षकों के प्रदर्शन की तुलना जलिया वाला बाग से की है.