मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर को लेकर दिग्विजय सिंह का एक और बयान, कही ये बात...

Digvijay Singh's Statement on Ram Mandir : दिग्विजय सिंह से जब पूछा गया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से कांग्रेस ने दूरी क्यों बना ली है? तो उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक स्वार्थ के लिए किया जा रहा कार्यक्रम है.

Digvijay Singhs Statement on Ram Mandir
राम मंदिर को लेकर दिग्विजय सिंह का एक और बयान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 21, 2024, 10:51 PM IST

राम मंदिर को लेकर दिग्विजय सिंह का एक और बयान

भोपाल. राजधानी भोपाल में एक कार्यक्रम में पहुंचे राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने एक बार फिर राम मंदिर (Ram mandir) मामले में सफाई पेश की है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि वे पूरे लाव लश्कर के साथ अयोध्या (Ayodhya) जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे पर 22 जनवरी को नहीं. दिग्विजय सिंह से जब पूछा गया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से कांग्रेस ने दूरी क्यों बना ली है? तो उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक स्वार्थ के लिए किया जा रहा कार्यक्रम है.

राजनीति वाली राम भक्ति कर रही बीजेपी : दिग्विजय

दिग्विजय सिंह ने मीडिया से चर्चा में आगे कहा, राम मंदिर के निर्माण को लेकर किसी तरह के कोई विवाद की स्थिति नहीं है. लेकिन रामनवमी के अवसर पर राम जी की प्राण प्रतिष्ठा होती तो हमें इसमें कोई एतराज नहीं होता. लेकिन राजनीतिक स्वार्थ के लिए राम भक्ति करके प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, इस पर हमें आपत्ति थी और रहेगी. इसलिए जिसकी इच्छा हो, वह वहां जाए और पूजन करे.

हिंदुओं को भी बांट रही बीजेपी : दिग्विजय

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, 'भगवान राम हम सबके हैं लेकिन हम इस पूरे मामले में यह बात कहते हैं कि पहले आप हिंदू मुसलमान को बांटते हो, उसके बाद आप हिंदुओं को भी बांटने की कोशिश कर रहे हो, कि यह भगवान राम के भक्त हैं और यह भक्त नहीं हैं. आप धर्म के मठाधीशों को बांटते हो, यह गलत है. हम सब हिंदू हैं और सनातन धर्म का पालन करने वाले लोग हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details