मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में भीतरघात करने वाले कांग्रेसियों की खैर नहीं, लिस्ट बनाकर लिया जाएगा एक्शन : दिग्विजय - digvijay singh kamalnath comment

Digvijay singh in rajgarh : हाल ही में हुए मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में राजगढ़ जिले की पांचों सीटें गवाने वाली कांग्रेस अब चुन चुन कर भीतरघात करने वाले कांग्रेसियों की फहरिस्त तैयार कर रही है,जिन पर कांग्रेस की अनुशासन समिति जल्द ही निर्णय लेगी.

Digvijay singh in rajgarh
विधानसभा चुनाव में भीतरघात करने वाले कांग्रेसियों की खैर नहीं

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 7:24 AM IST

विधानसभा चुनाव में भीतरघात करने वाले कांग्रेसियों की खैर नहीं

राजगढ़. रविवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर राजगढ़ जिला मुख्यालय स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी वा कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान विधानसभा चुनाव में भीतरघात करने वाले कांग्रेसियों और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.

लोकसभा चुनाव में होगा लोकल उम्मीदवार

बैठक में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव के लेकर कहा कि यहां से कांग्रेस कोई बाहरी नहीं बल्कि लोकल उम्मीदवार को मैदान में उतारने के मूड में है. दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का भी दावा किया. जब उनसे भाजपा के 400 पार सीटों के दावे पर सवाल किया गया तो मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा की 543 ही लाओ.

जिला मुख्यालय स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई

Read more -

कमलनाथ को लेकर ये बोले दिग्विजय

पांचों विधानसभा में चारों खाने चित हुई कांग्रेस और भीतरघात करने वाले लोगों पर दिग्विजय ने कहा, 'इसकी शिकायत की गई है. हमने अनुशासन समिति बनाई है जो निर्णय लेगी.' जब पत्रकारों ने उनसे कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों को लेकर प्रश्न किया तो उन्होंने दो टूक शब्दो में जवाब देते हुए कहा, 'मुझे तो नहीं लगता कि जा रहे हैं आपको बताया क्या? इसके अलावा दिग्विजय राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुटाने की बात कही और कहा कि राहुल गांधी को यात्रा में अच्छा अनुभव होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details