मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह का बड़ा ऐलान, बोले- थाने में मनाएंगे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सालगिरह - Digvijay Singh Accused On Police - DIGVIJAY SINGH ACCUSED ON POLICE

नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को राजधानी भोपाल में प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं बड़ी संख्या में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग पर एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया. वहीं अब इस मामले पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाए हैं.

DIGVIJAY SINGH ACCUSED ON POLICE
दिग्विजय सिंह का बड़ा ऐलान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 10:37 PM IST

भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सालगिरह भी थाने में मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं अगर थाने में पुलिस सुंदर कांड का आयोजन कर सकती है, तो आगे चलकर गुरुनानक जयंती और बकरीद भी थाने में मनाई जाएगी. असल में कांग्रेसियों ने आज नर्सिंग घोटाले मे मंत्री विश्वास सांरग की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अशोका गार्डन थाने पर प्रदर्शन किया. जिस समय कांग्रेसी वहां प्दर्शन कर रहे थे, उस समय थाने में सुंदर कांड का पाठ चल रहा था.

दिग्विजय सिंह का बड़ा ऐलान (ETV Bharat)

क्यों बोले दिग्विजय तो कांग्रेसियों का भी थाने में जन्मदिन मनाएं

दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'हम नर्सिंग घोटाले मामले में मंत्री विश्वास सारंग पर एफआईआर दर्ज कराने गए थे. किसी ने बताया कि सुंदकांड का पाठ चल रहा है. दिग्विजय ने कहा कि 'मैं दस साल तक मुख्यमंत्री रहा अधिकारी-कर्मचारियों के लिए क्या कोड ऑफ कंडक्ट होता है, वह जानता हूं. किसी भी सरकारी कार्यालय थाने में वहां सुंदर कांड का पाठ नहीं हो सकता. हमें पुलिस ने बताया कि ये सुंदर कांड पुलिस की तरफ से आयोजित हो रहा है. नरेश यादव हैं कोई उनका जन्मदिन है, तो सुंदर कांड पुलिस की तरफ से हो रहा है. तो ये तो और भी गंभीर बात है.

आप अगर किसी भी नागरिक का जन्मदिन थाने के प्रांगण में मना सकते हैं. तो हमारे कार्यकर्ताओं का जन्मदिन भी सुंदर कांड के साथ थाने में मनेगा, क्योंकि संविधान में सब धर्मो का सम्मान है, तो गुरुनानक जयंती पर उसका भी आयोजन होगा और बकराईद पर रोजा इफ्तारी भी होगा. पुलिस की ये जवाबदारी है कि वो संविधान का पालन करे. कांग्रेस के हमारे पदाधिकारी हालांकि कमिश्नर से भी बात करेंगे, कि आखिर थाने में सुंदरकांड की अनुमति क्यों दी गई.

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले का विरोध हुआ तेज, भोपाल में आमने-सामने आए कांग्रेस-बीजेपी

एमपी में NSUI का बड़ा प्रदर्शन, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस और वाटर कैनन, परीक्षा घोटालों का विरोध

व्यापम से नर्सिंग तक किसका..किसने मलाई खाई

दिग्विजय सिंह ने नाम लिए बगैर शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साथा. उन्होंने कहा कि 2006 से अब तक पहले व्यापम और फिर नर्सिंग घोटाला आखिर ये ब्रेन किस व्यक्ति का है. ये उस व्यक्ति का है, जो यहां मुख्यमंत्री रहा था, अब केन्द्र में मंत्री है. 2006 से अब तक व्यापम से नर्सिंग तक मानसिकता और तरीका किसका है. ये ब्रेन किसका है. उन्होंने कहा कि विश्वास सारंग वगैरह फंड रेजर है, पर सवाल ये कि मलाई किसके पास जाती थी, खुरचन किसके पास जाती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details