उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड में ई मेल से भी पढ़ाई-लिखाई, इस पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन - Secondary Education Council

माध्यमिक शिक्षा परिषद भी अब अपने विद्यालयों का आधुनिकीकरण (Secondary Education Council) कर रहा है. इसके तहत विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी ई-मेल का इस्तेमाल करना सीखेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 11:57 AM IST

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के विद्यालयों में इस सत्र में डिजिटल लिटरेसी को बढ़ावा मिलेगा. विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी ई-मेल का इस्तेमाल करना सीखेंगे. साथ ही पठन-पाठन संबंधित सवाल-जवाब भी ई-मेल के माध्यम से करेंगे. नियमित पठन-पाठन कार्य में भी ई-मेल आईडी के प्रयोग की व्यवहारिकता बढ़ाई जाएगी. साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी और इंटरनेट के माध्यम से उन्हें चीजें पढ़ना, लिखना और समझना बताया जाएगा.




माध्यमिक शिक्षा परिषद भी अब अपने विद्यालयों का आधुनिकीकरण कर रहा है. जिसके तहत विद्यार्थियों को आधुनिक युग के साथ जोड़ते हुए निपुण बनाया जाएगा. सभी स्टूडेंट्स की स्कूल में ई-मेल आईडी बनवाई जाएगी. साथ ही उन्हें इसके प्रयोग के लिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा. इसके तहत प्रत्येक कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों का करियर गाइडेंस पोर्टल पंख पर सभी का पंजीकरण कराया जाएगा.

एआई और कम्प्यूटर क्लास से मिलेगी मदद :राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि कक्षाओं में स्टूडेंट्स का ई-मेल के अलावा सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी सिखाया जा रहा है. वहीं, विद्यालयों में तैयार हो रही एआई लैब, कंप्यूटर क्लास और स्मार्ट क्लास से भी छात्रों को डिजिटल साक्षर बनाया जा रहा है. छात्रों को कक्षावार कम्प्यूटर लैब में ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके लिए प्रत्येक विद्यालय में कम्प्यूटर लैब तैयार करने के साथ कम्प्यूटर भी बढ़ाए गए हैं.

पंख पोर्टल से संवार रहे करियर :डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक स्टूडेंट्स का पंख पोर्टल पर पंजीकरण कराकर उन्हें करियर चुनने की जानकारी दी जा रही है. हफ्ते के प्रत्येक शनिवार को कक्षा 9 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों में करियर के चुनाव की समझ विकसित की जा रही है. इसके लिए शिक्षकों को भी ट्रेनिंग दी गई है.

यह भी पढ़ें : यूपी के इंटरमीडिएट विद्यालयों में अब नई शिक्षा नीति के तहत होगी पढ़ाई, जानिए क्या हुए बदलाव - NEP In Intermediate Schools

यह भी पढ़ें : सीबीएसई 10th 12th रिजल्ट; बारहवीं में 78.25% पास परसेंटेज के साथ प्रयागराज रीजन देश में सबसे फिसड्डी - CBSE 10th 12TH RESULT 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details