रायपुर: क्राइम ब्रांच और सायबर सेल रायपुर की टीम सायबर ठगी से बचने के लिए लोगों को उपाय बता रही है. बीते कुछ महीनों में सायबर सेल की टीम ने डिजिटल अरेस्ट की कुछ घटनाओं को दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि अगर हम थोड़ी बहुत सावधान भी बरतें तो हम ठगी से बच सकते हैं. रायपुर पुलिस का कहना है कि डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं से बचने के लिए हमें सतर्क रहने की जरुरत है. हर फोन कॉल करने वाले की पूरी तस्दीक करें.
रायपुर पुलिस ने दिए टिप्स:एडिशनल एसपी लखन पटले का कहना है कि वर्तमान समय में ठग डिजिटल अरेस्ट जैसी ठगी भी कर रहे हैं. ठगी के लिए झूठे फोन कॉल कर लोगों को डराते हैं. झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर आपके खाते से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करा लेते हैं. फर्जी फोन कॉल करने वाले खुद को अफसर या पुलिस अधिकारी बताते हैं. ठग अक्सर खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी या सीबीआई अफसर बताते हैं. ऐसे वक्त में ध्यान रखें आपको डरना नहीं है. फोन डिस्कनेक्ट कर तुरंत पुलिस को खबर दें.
ठगी करने वाले खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर और सीबीआई या फिर बैंक का अधिकारी बताकर आपको झांसे में लेने की कोशिश करेंगे. अपनी गोपनीय जानकारी जाहिर नहीं करें. शक होने पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं. :एसपी लखन पटले, एडिशनल एसपी, शहर